view all

एयरटेल-माइक्रोमैक्स पार्टनरशिप: कैनवास-2 पर एक साल के लिए फ्री 4जी डेटा

एयरटेल-माइक्रोमैक्स की पार्टनरशिप, कस्टमर्स के लिए बड़ा मौका.

FP Tech

भारती एयरटेल और भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहे हैं. माइक्रोमैक्स कैनवास-2 खरीदने वाले ग्राहकों को एयरटेल एक साल के लिए असीमित 4जी डाटा उपलब्ध कराएगी. इस संबंध में दोनों के बीच करार हुआ है.

माइक्रोमैक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुभाजीत सेन ने मीडिया को बताया, ‘माइक्रोमैक्स कैनवास 2 पर एक साल की असीमित एयरटेल से एयरटेल पर कॉलिंग, असीमित डाटा की सुविधा मिलेगी. यह एयरटेल के मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों को मिलेगी.’


माइक्रोमैक्स ने शुक्रवार को कैनवास 2 पेश किया है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है.

सेन ने बताया कि एयरटेल हर रोज कस्टमर्स को 1जीबी 4जी डेटा देगा. लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाएगी. कैनवास-2 खरीदने वालों को पूरे साल के लिए दूसरे नेटवर्क्स के लिए 600 मिनट का टॉकटाइम भी मिलेगा.

उन्होंने आगे जोड़ा, 'फोन की शिपिंग 12 मई यानी आज से ही शुरू हो रही है. अगले हफ्ते में ये फोन हमारे 40-60 प्रतिशत मार्केट में पहुंच जाएगा. भारत में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आ रहा ये पहला फोन है. अगर दीवाली तक हमने कम से कम 1 करोड़ कैनवास-2 सेट नहीं बेच लिए, तो ये निराशा की बात होगी.'

आपको बता दें कि कैनवास-2 ऑफलाइन मार्केट में ही उपलब्ध रहेगा. इस पर सेन का कहना था, 'हम इस फोन को बस ऑफलाइन मार्केट में ही बेच रहे हैं क्योंकि ऑफलाइन खरीदारों की मांगे बढ़ी हैं. उन्हें अब और चाहिए. इस फोन के साथ हम उन्हें 1 साल का स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 30 दिनों में स्मार्टफोन रिप्लेसमेंट का दे रहे हैं.'

ये फोन एंड्रॉयड नुगेट पर रन करेगा. फोन मीडियाटेक क्वाड कोर चिपसेट, 11 घंटों के टॉकटाइम (3,050 mAh) का बैट्रीबैकअप, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 64जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी के साथ आएगा.