view all

बजट 2018 के बाद बढ़ गई हैं आई फोन की कीमतें, आपने देखी क्या?

एप्पल इंडिया ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह आई फोन की कीमतों में बढ़ोतरी करेगा

FP Staff

साल 2018 के बजट में कस्टम ड्यूटी बढ़ा कर 15 से 20 प्रतिशत किए जाने के बाद आई फोन की कीमतें भी बढ़ गई हैं. एप्पल इंडिया ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह आई फोन की कीमतों में बढ़ोतरी करेगा. जिसके बाद एप्पल आई फोन्स की कीमतों में 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. हालांकि आई फोन एस ई की आधिकारिक कीमतें नहीं बदलेंगी. तो जानिए किस आई फोन की कितनी बढ़ी कीमत.

आई फोन 6 सीरीज


-आई फोन 6 (32 जीबी) की कीमतों में सबसे ज्यादा 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

-आई फोन 6 (32 जीबी) की पुरानी कीमत 30,780 रुपए थी, जो अब बढ़कर 31,900 रुपए हो गई है.

-आई फोन 6 एस (32 जीबी) की कीमतें 41,550 रुपए से बढ़कर 42,900 रुपए हो गई हैं.

-आई फोन 6 एस (128 जीबी) की नई कीमत है 52,100 रुपए जो पहले थी 50,660 रुपए.

- आई फोन 6 एस प्लस (32 जीबी) अब आपको 52,240 रुपए में मिलेगा जो पहले 50,740 रुपए में मिलता था.

- आई फोन 6 एस प्लस (128 जीबी) की कीमत 59,860 रुपए से बढ़कर 61,450 रुपए हो गई है.

आई फोन 7 सीरीज

-आई फोन 7 (32 जीबी) की रिटेल प्राइस 52,370 रुपए हो गई है जो पहले 50,810 रुपए थी.

-आई फोन 7 (128 जीबी) की कीमत 59,910 से बढ़कर 61,560 रुपए हो गई है.

-आई फोन 7 प्लस (32 जीबी) की नई कीमत 62,840 रुपए हो गई है जो पहले 61060 रुपए थी.

- आई फोन 7 प्लस (128 जीबी) की कीमत 70,180 से बढ़ कर 72,060 रुपए हो गई है.

आई फोन 8 और x

आई फोन के नए फोन्स जिनमें आई फोन 8 और आई फोन x की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

- आई फोन 8 (64 जीबी) की नई कीमत 67,940 रुपए है जो पहले 66,120 रुपए थी.

- आई फोन 8 (256 जीबी) की कीमत 79,420 रुपए से बढ़कर 81,500 रुपए हो गई है.

- आई फोन 8 प्लस (64 जीबी) की नई कीमत 77,560 रुपए हो गई है जो पहले 75,450 रुपए थी.

- आई फोन 8 प्लस (256 जीबी) की रिटेल प्राइस 91,110 रुपए हो गई है जो पहले 88,750 रुपए थी.

- आई फोन x (64 जीबी) की कीमतें 92,430 रुपए से बढ़ कर 95,390 रुपए हो गई है.

-आई फोन x (256 जीबी) की रिटेल प्राइस 1,05,720 रुपए से बढ़ कर 1,08,930 रुपए हो गई है.