view all

स्कोडा ऑक्टैविया फेसलिफ्ट जुलाई में होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू

स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी

FP Staff

स्कोडा ऑक्टैविया नए रूप में भारतीय बाजार में दस्तक देगी. स्कोडा ऑक्टैविया फेसलिफ्ट को 13 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस कार में डिजाइन के अलावा फीचर्स में भी थोड़े बदलाव किए जाएंगे. कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग की भी शुरुआत कर दी है.

स्कोडा ऑक्टैविया फेसलिफ्ट में ऑल-एलईडी लाइट, नया 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर फैटिग डिटेक्शन सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, रियर व्यू कैमरा और हैंड्स फ्री पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. कार के टॉप-एंड ट्रिम में 8 एयरबैग लगे होंगे. कार में 17-इंच एलॉय वील होगा.


स्कोडा ऑक्टैविया फेसलिफ्ट तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें एक 1.4-लीटर पेट्रोल, एक 1.8-लीटर पेट्रोल और एक 2.0-लीटर डीजल इंजन है. इनके साथ मैनुअल और डीएसजी ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा.

स्कोडा इसी साल वक्त ऑक्टैविया vRS को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस कार में 230 बीएचपी, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा होगा. इस कार के साथ खास तरह के बॉडी किट भी मुहैया कराए जाएंगे.