view all

कमाई में साइना-सानिया से आगे सिंधु!

ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतने के बाद ऐड वर्ल्ड के दिलों पर राज कर रही हैं सिंधु

FP Staff

इस साल रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली बैंडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ऐड वर्ल्ड का नया चेहरा बन गई हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंधु ने अगले तीन साल के लिए अलग-अलग कंपनियों से 50 करोड़ रुपए की एंडोर्समेंट डील की है.


रिपोर्ट के मुताबिक ये डील बेसलाइन वेंचर्स ने किए हैं.

यह एक स्पोर्टस मार्केटिंग, एंटरटेनमेंट और ब्रांड लाइसेंसिंग फर्म है जो सिंधु

की ब्रांड प्रोफाइलिंग और लाइसेंसिंग का काम देखती है.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर तुहिन मिश्रा ने कहा कि क्रिकेटर को छोड़कर किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ हुई यह सबसे अच्छी डील है.

मिश्रा ने कहा, 'जबरदस्त कामयाबी हासिल करने के बाद भी सिंधु की विनम्रता और वैल्यू शानदार है.'

रियो में मेडल हासिल करने के बाद करीब 16 कंपनियां सिंधु को साइन करना चाहती थीं.

बेसलाइन वेंचर्स ने 9 कंपनियों को फाइनल किया है. इस डील की एक खास बात यह है कि उन्होंने कोला जैसे ब्रांड्स के साथ कोई करार नहीं किया है, जिनका नेगेटिव प्रभाव होता है.

प्रैक्टिस पर ज्यादा समय दे रहीं सिंधु

50 करोड़ की डील हासिल करने के बावजूद सिंधु ने अपनी प्रैक्टिस को ज्यादा अहमियत दी है और विज्ञापन को बहुत कम वक्त दे रही हैं.

सिंधु में ओलंपिक में जितना शानदार प्रदर्शन किया है उससे उनके कैरेक्टर की स्ट्रेंथ साफ नजर आती है.

ब्रांड एवं बिजनेस स्ट्रैटेजी फर्म हरीश बिजूर के चीफ एग्जिक्यूटिव आॅफिसर हरीश बिजूर ने कहा, उन्होंने ओलंपिक में पदक हासिल किया है और इससे उनकी ताकत का अंदाजा पता चलता है.

उन्होंने कहा, 'एक ब्रांड आईकॉन के तौर पर जिस चीज की जरूरत है वह बात उनमें है.' हालांकि इससे पहले ओलंपिक में मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा और राज्यवर्द्धन राठौर की वाहवाही तो खूब हुई थी लेकिन बड़े एंडोर्समेंट डील हासिल करने में वे पीछे रह गए थे.

सिंधु के एंडोर्समेंट डील को इस लिहाज से काफी बेहतर माना जा सकता है.

सिंधु के अलावा दो और नॉन क्रिकेटर भी दमदार डील हासिल करने में कामयाब रहे हैं.

इनमें बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल हैं, जिन्होंने 2012 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा टेनिस स्टार सायना मिर्जा हैं.

फोर्ब्स सेलेब्रिटी लिस्ट 2015 के मुताबिक साइना नेहवाल की एंडोर्समेंट से कमाई 1699 करोड़ रुपए थी. वहीं, सानिया मिर्जा की कमाई 1325 करोड़ रुपए रही.

सानिया ने किया 25 करोड़ का करार 

मैगजीन के मुताबिक सानिया मिर्जा ने 2 साल के लिए आईओएस स्पोर्टस एंड एंटरटेनमेंट के साथ 25 करोड़ रुपये का करार किया हैं.

इस डील से सानिया देश की सबसे कामयाब प्रोफेशनल विमेन टेनिस प्लेयर बन गईं. फोर्ब्स की लिस्ट में साइना 39वें और सानिया 38वें नंबर हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि कमाई के मामले में सिंधु इस साल आसानी से सानिया और साइना को पीछे छोड़ देंगी.

पदक जीतने के बाद अब तक सिंधु को अलग-अलग राज्य सरकारों और दूसरे संस्थानों से करोड़ों रुपए मिल चुके हैं.

अब वे नई ब्रांड आईकॉन भी बनने वाली हैं जिससे उनकी कमाई में चार चांद लग जाएंगे.