view all

अब किस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया युकी भांबरी ने

मियामी मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई भारतीय टेनिस स्टार ने

FP Staff

भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों में से एक युकी भांबरी भले ही जूनियर स्तर के बाद अभी तक कोई बड़ा खिताब अपने नाम नहीं कर पाए हों, लेकिन सीनियर स्तर पर पिछले दिनों उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. पिछले हफ्ते वह इंडियन वेल्स मास्टर्स के तीसरे दौर के पहुंचे थे. उनकी जीत इसलिए भी अहम थी क्योंकि वह यहां तक अपने से काफी बड़े खिलाड़ी को हराकर पहुंचे थे.

युकी भांबरी ने दूसरे और अंतिम क्वालीफाइंग दौर में स्वीडन के एलियास यमर को 7-5, 6-2 से हराकर मियामी मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई. युकी ने लगातार दूसरे एटीपी 1000 टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई है. भारतीय डेविस कप खिलाड़ी ने इससे पहले इंडियन वेल्स मास्टर्स के लिए क्वालिफाई किया था तब दूसरे दौर में विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी लुकास पोउली को उलटफेर का शिकार बनाया था.


पहले दौर में युकी का सामना बोस्निया के बासिक से

मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में युकी का सामना बोस्निया के विश्व में 75वें नंबर के मिर्जा बासिक से होगा. यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला होगा. बासिक 2016 में सोफिया में जीत दर्ज करने में सफल रहे थे. अगर युकी इस पहली बाधा को पार करने में सफल रहते हैं तो दूसरे दौर में उन्हें विश्व में 11वें नंबर और आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी जैक सॉक से भिड़ना पड़ सकता है. युकी सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में भाग लेने वाले अकेले भारतीय हैं. डबल्स में रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार एडुआर्ड वेसलिन का सामना एड्रियन मानेरिनो और दानिल मेदवेदेव की जोड़ी से होगा.

(एजेंसी इनपुट के साथ)