view all

Youth Olympic 2018: सुल्तान फिल्म से शुरू हुआ सिमरन का सफर, ओलिंपिक पोडियम तक पहुंचा

सिमरन ने यूथ ओलिंपिक गेम्स महिलाओं की फ्रीस्टाइल 43 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता

FP Staff

भारत का यूथ ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन जारी है. 16 साल की सिमरन अहलावत ने रेसलिंग में देश को अब तक का तीसरा मेडल दिलाया. सिमरन के लिए यह मेडल बेहद अहम है. सिमरन की मेडल की यह कहानी लाइट, कैमरा, एक्शन से शुरू होती है और यूथ ओलिंपिक के पोडियम तक पहुंचती है. सिमरन ने यूथ ओलिंपिक गेम्स में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 43 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता. वह फाइनल बाउट में अमेरिका की एमिली शिलसन के खिलाफ 6-11 से हार गईं. सिमरन ने पिछले साल कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में 40 किग्रा कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

हालांकि इस सिल्वर मेडल से पहले वह अपनी रेसलिंग का जलवा सिल्वर पर्दे पर दिखा चुकी हैं. झज्जर की रहने वाली सिमरन 2015 में तेज सिंह अखाड़ा पहुंची थीं. वहीं पर उनका रेसलिंग का सफर शुरू हुआ. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सिमरन ने बॉलीवुड फिल्म सुल्तान में काम किया है. इसके साथ ही वह दंगल के लिए ऑडिशन दे चुकी हैं. हालांकि कैडेट चैंपियनशिप के चलते वह दंगल फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई थीं. कैडेट चैंपियनशिप में उन्होंने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था. सुल्तान फिल्म की एक दिन की शूटिंग के लिए उन्हें 10 हजार रुपए दिए गए थे. जिससे वह बेहद खुश थीं.