view all

डबल्यू डबल्यू ई स्टार ब्रॉक लैसनर ड्रग टेस्ट में फेल

यूएफसी 200 से ब्रॉक लैसनर 1 साल के लिए सस्पेंड

FP Staff

डबल्यू डबल्यू ई की दुनिया के सबसे खतरनाक रेसलर में से एक ब्रॉक लैसनर को बड़ा झटका लगा है. यूएफसी 200 में जीत के बाद ब्रॉक लैसनर ड्रग टेस्ट में फेल पाए गए थे. जिसके बाद यूनाइटेड स्टेट्स एंटी डोपिंग एजेंसी ने ब्रॉक लैसनर पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है.

लॉस वेगास में हुए यूएफसी 200 में मार्क हंट के खिलाफ फाइट के पास ब्रॉक लैसनर 2 ड्रग टेस्ट में फेल पाए गए थे. ब्रॉक पर प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का आरोप लगा था.


लैसनर का सैम्पल ड्रग टेस्ट के लिए यूएफसी 200 शुरु होने से 12 घंटे पहले लिया गया था. इसके बाद इस मामले में नेवाडा स्टेट एथलेटिक्स कमीशन ने जांच की, और जांच में लैसनर दोषी पाए गए. जिसके बाद ब्रॉक लैसनर पर 2 लाख 40 हजार डॉलर का जुर्माना लगा, और उन्हें 1 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था.