view all

पीठ दर्द के कारण डब्ल्यूटीए फाइनल्स से हटीं दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप

उन्होंने पीठ दर्द की वजह से ही इस सप्ताह क्रेमलिन कप से भी नाम वापस ले लिया था

FP Staff

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप पीठ दर्द के कारण सिंगापुर में होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स से हट गई हैं. फ्रेंच ओपन चैंपियन हालेप पिछले महीने चाइना ओपन में केवल 31 मिनट खेलने के बाद हट गई थीं. उन्होंने पीठ दर्द की वजह से ही इस सप्ताह क्रेमलिन कप से भी नाम वापस ले लिया था.

हालेप ने पहले उम्मीद जतायी थी कि वह सत्र के अंतिम टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में भाग लेने में सफल रहेंगी, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी. उन्होंने कहा, ‘किसी बड़े टूर्नामेंट से नाम वापस लेना हमेशा मुश्किल फैसला होता है. मेरी पीठ सही नहीं है. मैं पिछले चार सप्ताह से अभ्यास नहीं कर पायी हूं. मैं अभी खेलने की स्थिति में नहीं हूं.’


हालेप के नहीं खेलने से किकि बर्टेंस को जगह मिल गई है. सिंगापुर में 21 से 28 अक्टूबर तक होने वाले टूर्नामेंट में एंजेलिक कर्बर, नाओमी ओसाका, पेत्रा क्वितोवा, कैरोलिन वोज्नियाकी, स्लोएन स्टीफेंस, कैरोलिना प्लिसकोवा और एलिना स्वितोलिना भाग ले रही हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)