view all

एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप: नवजोत के प्रदर्शन को नहीं दोहरा सके पुरुष रेसलर, भारत को मिले दो ब्रॉन्ज मेडल

बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम की कैटेगरी में और विनोद ने 70 किलोग्राम की कैटेगरी में हासिल किया ब्रॉन्ज

FP Staff

महिला रेसलर नवजोर कौर के शानदार और ऐतिहासिक गोल्ड मेडल के बाद पुरुषों की कैटेगरी में में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत को निराशा हाथ लगी है. शनिवार को  बजरंग पुनिया को 65 किग्रा भार वर्ग फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा जिससे भारत ने दो पदक अपने नाम किए.

विनोद कुमार ओमप्रकाश ने भी 70 किग्रा भार वर्ग फ्रीस्टाइल कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.


इससे चैंपियनशिप में भारत के पदकों की संख्या आठ हो गयी जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और छह कांस्य पदक शामिल है.

बजरंग को क्वार्टरफाइनल में जापान के दाईची ताकातानी से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन ताकातानी के फाइनल में पहुंचने के कारण 24 साल के इस रेसलर को रेपेचेज दौर में खेलने का मौका मिला.

बजरंग ने रेपेचेज दौर के पहले मुकाबले में ताजिकिस्तान के अब्दुलकोसीम फैयेजीव को शिकस्त दी और फिर ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में उन्होंने ईरान के योंस अलीअकबर इम्माचोगेई को 10-4 से हराकर जीत दर्ज की.

विनोद की कहानी भी ऐसी ही रही जो क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के इखतियोर नावरूजोव से हार गये थे लेकिन प्रतिद्वंदी से फाइनल में पहुंचने के कारण उन्हें पदक हासिल करने का एक और मौका मिला. ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उन्हें किर्गिस्तान के एलामन डोगडुर्बेक उलु से कड़ी टक्कर मिली. मैच 3-3 से ड्रा रहने के बाद भी आखिरी अंक हासिल करने के आधार पर विनोद विजेता बने.

(एजेंसी इनपुट के साथ)