view all

जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करेंगी विनेश, 13 दिसंबर को कर रही हैं शादी

विनेश अपने मंगेतर सोमवीर राठी के साथ हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में शादी करेंगी

FP Staff

कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में रेसलिंग में गोल्ड दिलाकर भारत का नाम रोशन करने वाली विनेश फोगाट जल्द ही अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने वाली है. महिला पहलवान विनेश फोगाट 13 दिसंबर को बंधेगी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. विनेश अपने मंगेतर सोमवीर राठी के साथ हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में शादी करेंगी.

शादी का कार्यक्रम बेहद सादगी भरा होगा, जिसमें परिवार और रिश्तेदार मौजूद होंगे. घर में शादी की तैयारियां जारी है. विनेश ने हाल ही में नेशनल चैंपीयनशीप में गोल्ड जीता है. शादी का कार्ड सिर्फ नजदीकी लोगों तक ही पहुंचाया जा रहा है.


विनेश फोगाट और सोमवीर राठी दोनों रेलवे में नौकरी करते हैं. सोमवीर राठी द ट्रिब्यून के मुताबिक इस समय रेलवे में टीटीई की नौकरी कर रहे हैं और राजस्थान में पोस्टेड हैं. वो पहलवानी में नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.सोमवीर और विनेश की दोस्ती 7 साल पुरानी है. 25 अगस्त को गोल्ड मेडल जीतकर भारत वापस लौटीं विनेश ने सगाई की रस्म को पूरा किया था. इस मौके पर दोनों लोगों के घरवाले और करीबी दोस्त ही मौजूद थे.

25 अगस्त को ही विनेश का जन्मदिन भी था. खबर के मुताबिक विनेश का कहना है कि उन्होंने ऐसा प्लान नहीं किया था लेकिन उनके घरवाले चाहते थे कि विनेश के इस जन्मदिन को खास बनाया जाए इसीलिए एयरपोर्ट पर ही उनकी सगाई का प्रोग्राम बना दिया गया.

24 साल की विनेश के मंगेतकर सोमवीर ग्रेको-रोमन केटेगरी के रेसलर हैं और नेशनल लेवल पर मेडल भी जीत चुके हैं.