view all

विश्व चैंपियनशिप टेबल टेनिस : बाहर हुई मौमा-मनिका की जोड़ी

क्वार्टर फाइनल में पहली भारतीय जोड़ी बने थे मनिका और मौमा

IANS

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा और मौमा दास के विजयी रथ को चीनी खिलाड़ियों ने रोक दिया. डसेलडर्फ में चल रहे टूर्नामेंट में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच में चीन की डिंग निंग और लियु शिवेन की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को मात दी.

मनिका और मौमा गुरुवार को विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनीं थी. हालांकि, उनका सफर यहीं पर समाप्त हो गया.


निंग और शिवेन की चौथी वरीय चीनी जोड़ी ने मनिका और मौमा की जोड़ी को 4-0 (11-7, 11-7, 11-1, 11-3) से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सबसे अधिक बार हिस्सा लेने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी मौमा ने कहा, ‘हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. गुरुवार के मैच में हमारी किस्मत अच्छी थी और हमने अच्छी साझेदारी निभाकर इस उपलब्धि को हासिल किया था.’

मनिका ने कहा, ‘हम आगे तक नहीं जा पाए, लेकिन हम शीर्ष स्तरीय चीनी खिलाड़ियों के साथ मैच खेलकर खुश हैं. बेहतरीन खिलाड़ियों से हारना शर्म की बात नहीं है.’