view all

तीन बार के ओलिंपिक रजत पदक विजेता ली चोंग वेई ने किया खुलासा, मैच फिक्सर ने दिया था आॅफर

ली चोंग ने कहा कि उनके लिए पैसा ही सब कुछ नहीं है और देश का गौरव पहले आता है और इसे बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है

FP Staff

दुनिया के नंबर दो बैडमिंटन खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई ने खुलासा किया है कि कुछ समय पहले उन्हें मैच फिक्सर की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया.

उन्होंने कहा कि उनके लिए पैसे से ज्यादा अहमियत देश रखता है. मलेशिया के न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार के मुताबिक ली चोंग ने यह खुलासा उस खबर के बाद किया, जिसमें कहा गया था कि विश्व बैडमिंटन महासंघ संदिग्ध मैच फिक्सिंग के लिए मलेशिया के दो खिलाड़ियों की जांच कर रहा है.


ली चोंग ने कहा कि मलेशिया के दो बैडमिंटन खिलाड़ियों के कथित फिक्सिंग के लिये जांच के दायरे में होने से वह ‘लज्जित’ हैं. ली चोंग ने कहा कि उनके लिए पैसा ही सब कुछ नहीं है और देश का गौरव पहले आता है और इसे बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है.

जांच के दायरे में आए दोनों खिलाड़ियों को इस महीने के आखिर में सिंगापुर में बीडब्ल्यूएफ सुनवाई से गुजरना होगा और दोषी पाये जाने पर उनपर आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता है.

दुनिया के बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार ली चोंग वेई तीन बार के ओलिंपिक रजत पदक विजेता हैं। उन्होंने बीजिंग, लंदन और रियो ओलिपिंक में रजत पदक जीता था.