view all

इस चैंपियनशिप में होगी भारत की पाकिस्तान से टक्कर

वर्ल्ड जूनियर स्क्वॉश चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में होगा आमना सामना

FP Staff

लंबे क्रिकेट के मैदान पर भले ही भारतीय दर्शकों को भारत मे भारत और पाकिस्तान की टीमों की भिड़ंत देखने को नहीं मिल सकी हो लेकिन एक और खेल में अब भारत पाकिस्तानी की टीम आमने सामने होंगी और वह भी नॉक आउट राउंड में.

पाकिस्तान ने बुधवार को  जिम्बाब्वे पर मिली 3-0 की जीत से डब्ल्यूएसएफ वर्ल्ड जूनियर पुरुष स्क्वॉश टीम चैंपियनिशप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना अब मेजबान भारत से होगा.


ग्रुप ई में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम अब पाकिस्तान से भिड़ेगी

पाकिस्तान की टीम ग्रुप एफ के शुरूआती मैच में चेक गणराज्य से 1-2 से हार गयी थी लेकिन उसने जिम्बाब्वे को हराकर इसकी भरपाई की.

पाकिस्तान ने ग्रुप एफ में दूसरा स्थान हासिल किया और अंतिम आठ में जगह बनाने के लिये ग्रुप ई की शीर्ष टीम भारत के सामने होगा.

जहां तक बात दोनों टीमों की बीच के इत्हास की है तो पिछली दो भिड़ंत में पाकिस्तानी टीम भारत को हरा चुकी है , एक बार 2006 में ग्रुप लीग और 2008 में सेमीफाइनल में भारत को अपने पड़ौसी देश की इस टीम से हार का सामना करना पड़ा था.

अन्य मैचों में मलेशिया ने निचली रैंकिंग पर काबिज फ्रांस को 2-1 से जबकि दूसरे वरीय कनाडा ने अर्जेंटीना को भी इसी अंतर से पराजित किया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)