view all

हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स, भारत बनाम जर्मनी, highlights : 0-2 से हारा भारत

अभीतक एक भी मुकाबला नहीं जीत सका है भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद इंग्लैंड से मिली हार

FP Staff
21:00 (IST)

आखिरी छह सैंकेंड बचे हैं. क्या भारत अपनी हार के अंतर को कम कर पाएगा ..नहीं. रुपिंदर पाल की फ्लिक को जर्मन गोलकीपर ने रोका. और इसी के साथ खेल समाप्ति की सीटी बजी..भारत 0-2 से यह मुकाबला हार गया. 

20:57 (IST)

आखिरी के 9 सैंकेंड में भारत ने फिर से पेनल्टी कॉर्नर की मांग की .रेफलर लिया गया. पेनल्टी कॉर्नर मिलेगा भारत को 

20:56 (IST)

आखिरी मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला. एसवी सुनील ने इसे.हासिल किया 37 सैकेंड बचे हैं...और एक बार फिर से नाकामी हाथ लगी.

20:52 (IST)

जर्मनी ने इस मैच के चौथे और आखिरी क्वार्ट में गेंद पर के नियंत्रण नहीं खोया है यही वजह है कि भारत  इस मुकाबले में कहीं भी ठहरता नहीं दिख रहा है. भारत 0-2 से पीछे है. मुकाबला खत्म होने में दो मिनट बचे हैं.

20:47 (IST)

वक्त धीरे-धीरे भारत के हाथ से फिसलता जा रहा है. अब छह मिनट बचे हैं. भारत 0-2 से पीछे हैं,. भारतीय फॉर्वर्ड्स कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही  है. भारत की इस नाकामी की वजह  जर्मन डिफेंडर्स के योदगान से अधिक इममें तालमेल की कमी है.

20:39 (IST)

कुछ ऐसे ही हालात इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भी थे. तब भारत ने चोथे चौथे क्वार्टर में दो गोल दागकर वापसी की थी. हालांकि आखिरी वक्त में इंग्लैंड ने तीसरा गोल दाग दिया था.

आखिरी 15 मिनट का खेल शुरू

20:37 (IST)

भारतीय टीम कोशिश तो कर रही है लेकिन गेद पर कब्जे को लंबे वक्त तक बरकरार नहीं रख पा रही है. मिडफील्ड में खराब तालमेल की कीमत पूरी टीम को चुकानी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर जर्मन खिलाड़ियों का तालमेल बेहतरीन नजर आ रहा है..इसी के साथ तीसरे क्वार्टर का वक्त खत्म. अब बारत के पास बस 15 मिनट बचे हैं हार को बचाने के लिए.

20:31 (IST)

और अब भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला है. मनदीप को गलत तरीके से रोकने की कोशिश की गई थी...ओह भारत का यह पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया. कप्तान हरमनप्रीत की फ्लिक पूरी तरह से टारगेट से भटक गई. भारत अब बी 0-2 से पीछे है . तीसरे क्वार्टर के आखिरी चार मिनट बचे हैं.

20:29 (IST)

जर्मनी को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला है.  यह पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया. गोलकीपर आकाश चिकते की हथेली से टकराकर गेंद की दिश बदली गोल बचा.

20:27 (IST)

भारत ने पेनल्टी कॉर्नर की मांग की थी. लेकिन वीडियो रेफरल से पता चला कि आकाशदीप के घुटने पर लगने से पहले बॉल उन्हीं की स्टिक से टकराई थी. एक अच्छा मौका मिल सकता था भारत को लेकिन नहीं मिला. स्कोर अब भी जर्मनी के पक्ष में 2-0 है. 

20:19 (IST)

हाफटाइम के बाद का खे्ल फिर से शुरू हो चुका है. ऐसा नहीं है कि भारत वापसी नहीं कर सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने चौथे क्वार्टर में वापसी की थी. भारत को खेल पर ज्यादा कंट्रोल रखके दबाव बनाने की दरकार है. 

20:07 (IST)

इसी के साथ दूसरा क्वार्टर भी खत्म. हाफटाइम तक जर्मनी 2-0 से आगे हैं. मुश्किल में है भारत

20:05 (IST)

भारत के एक पेनल्टी कॉर्नर मिला. वीडिया अंपायर के दखल के बाद यह पेनल्टी कॉर्नर मिला है. इसका फायदा उठाना ही होगा. ओह नाकाम ..रूपिंदर पाल की हिट भरत को वह गोल नहीं लिला सकी जिसकी उसे तलाश है. जर्मन गोलकीपर का बेहतरीन बचाव

20:02 (IST)

जर्मनी की टीम पूरी तरह से हावी है इस मैच में. भारतीय फॉरवर्ड्स मूव बनाकर हमले तो कर रहे हैं लेकिन डिफेंस पूरी तरह से नाकाम लग रहा है यही वजह है कि जर्मनी पर दबाव नहीं बन पा रहा है.

19:58 (IST)

भारत का जवाबी हमला मनदीप सिंह अकेले ही जर्मनी के सर्किल में पहुंचे दूसरे हिट मारी लेकिन गोलकीपर ने बचाव कर लिया...भारत का एक और हमला  लेकिन नाकाम

19:56 (IST)

एक और गोल..जर्मनी का दूसरा गोल ..इस बार मैदानी गोल..जोरदार तालमेल दिखाया जर्मनी की टीम ने ..भारतीय डिफेंस पूरी तरह से टूट गया. फर्क बेनेडिक्ट ने बेहतरीन पास दिया जिसे  ग्राहम बुश ने शानदार तरीके से गोल में तब्दील कर दिया. बुश की हिट लाकड़ा की स्टिक से लगकर गोलपोस्ट में पहुंची .भारतीय डिफेंडर्स देखते ही रह गए.  जर्मनी - 2 भारत 0

19:50 (IST)

और ये गोल..जर्मनी के कप्तान मार्टिन हैनर की ड्रैग फ्लिक का भारतीय डिफेंडर्स और गोलकीपर आकाश चिकते के पास कोई जवाब नहीं था.उनके दाई ओर से गेंद गोलपोस्ट में चली गई.  जर्मनी 1-0 से आगे.

19:48 (IST)

दूसरे क्वार्टर की शुरूआत में जर्मनी के पेनल्टी कॉर्नर मिला

19:47 (IST)

19:46 (IST)

पहला क्वार्टर खत्म हो चुका  है . भारतीय टीम ने अब तक जर्मन टीम को रोकने मेंकामयाबी हासिल की है और जर्मन सर्किल में कुछ बेहतरीन मूव भी बनाए हैं. भारत को मिडफील्ड में गेंद पर ज्यादा नियंत्र रखने की जरूरत है. आखिरी के वक्त में भारत ने एक शानदार आक्रमण किया.चिंगलेन साना जर्मनी के सर्किल में पहुंचे लेकिन उनके पास को आकाशदीप ढंग से कलैक्ट नहीं कर सके. स्कोर 0-0 है.

19:41 (IST)

जर्मनी की टीम भारतीय सर्किल में जोरदर हमले कर रही है अभीतक तो भारतीय डिफेंडर्स ने उन्हें रोका हुआ है लिकिन भारत को सतर्क रहने की दरकार है.छोटी सी चूक भारी पड़ सकती है,

19:37 (IST)

भारत ने जवाबी हमला किया. वरुण आकाशदीप को बेहतरीन पास दिया. आकाश ने ने बाईं और से जोरदार हिट मारी लेकिन सर्किल के भीतर खड़े मनदीप गेंद से अपनी स्टिक नहीं टच कर सके. गेंद गोल पोस्ट में तो गई लेकिन गोल नहीं हुआ.

19:34 (IST)

खेल की शुरूआत में ही जर्मनी का हमला.. भारत के सर्किल तक पहुंच गई थी जर्मन टीम हालांकि भारत को कोई खतरा नहीं. शुरूआत से  ही दबाव बना कर तल रही है जर्मनी की टीम.

19:30 (IST)

और इसी के साथ भारत और जर्मनी के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है.

19:27 (IST)

19:26 (IST)

जर्मनी इस टूर्नामेंट में अबतक अपराजित रही है. इंग्लैंड को 2-0 से मात देने के बाद जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था. आज पूल बी के एक और मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला ड्रॉ रहा है. थोड़ी ही देर में भारत बनाम जर्मनी का मुकाबला शुरू होने वाला है. 

19:24 (IST)

बात अगर रैंकिंग की करें तो जर्मनी भारत से एक पायदान आगे है . भारक की रैंकिंग छह है तो जर्मनी की पांच है.

19:20 (IST)

बात अगर आंकड़ों की करें तो वे भारत के खिलाफ है. भारत और जर्मनी इससे पहले 96 बार आमने-सामने आए हैं.  भारत को बस 18 बार जीत मिली है जबकि उसे 26 बार हार का सामना करना पड़ा है. 26 मुकाबले ड्रा रहे हैं.

19:18 (IST)

19:17 (IST)

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है. ऑस्ट्रेलिया के किलाफ बारत का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था जबकि इंग्लैंड ने भारत को 3-2 से हराया था.

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम अनिरंतरता से जूझ रही है और सोमवार को उसकी भिड़ंत हॉकी विश्व लीग के अपने अंतिम पूल मैच में रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता जर्मनी से होगी जिसमें उसकी निगाहें सुधरा हुआ प्रदर्शन करने पर लगी होंगी.

भारतीय टीम ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फिर दूसरे मैच में उसने निराशाजनक खेल दिखाया. एक मैच में शानदार तो अगले ही मैच में लचर प्रदर्शन, भारतीय पुरुष हॉकी टीम की पिछले कुछ वर्षों में यही कहानी रही है.


भारत ने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया से 1-1 से ड्रॉ खेला लेकिन इसी अनिरंतरता के कारण उसे अपने से एक स्थान नीचे काबिज सातवीं विश्व रैंकिंग वाली इंग्लैंड टीम से 2-3 से हार का मुंह देखना पड़ा.