view all

वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल्स, भारत बनाम बेल्जियम : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मैच शाम साढ़े सात बजे भुवनेश्वर में खेला जाएगा

FP Staff

भारत बुधवार को क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम से भिड़ेगी.बेल्जियम के खिलाफ मुकाबला भारत के लिए आसान नहीं रहने वाला है.  रैंकिंग में बेल्जियम तीसरे स्थान पर है जबकि भारत छठे पायदान पर है.  पूल स्टेज में भारतीय टीम एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है जबकि बेल्जियम की टीम ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करके जबरदस्त खेल का मुजाहिरा किया है.

बेल्जियम ने इस टूर्नामेंट में अबतक सबसे ज्यादा कुल 11 गोल दागे हैं जबकि उसके खिलाफ बस दो गोल ही हुए हैं. इस मामले में उसके बराबर बस जर्मनी ही है. जर्मनी के खिलाफ भी टूर्नामेंट में बस दो गोल ही हुए हैं.


भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरूआत जोरदार तरीके से की थी. वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पहले गोल दागकर बढ़त बनाई थी. लेकिन उसके बाद लचर डिफेंस के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम को बराबरी करने का मौका मिल गया था. इस पूरे टूर्नार्मेंट में बस वही एक मैच था जिसमें टीम इंडिया विरोधी टीम पर हावी होती दिखी थी.

इसके बार इग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम आखिरी क्वार्टर के कुछ वक्त को छोड़कर पूरी कर ऑफकलर रही. डिफेंस में कई गलतिया हुईं जो भारी भी पड़ी. वहीं मिडफील्ड गेंद पर कब्जा बरकरार रखना भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ.

मैच की जगह

मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा

मैच का समय

मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस /HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.