view all

World Hockey League Final 2017, Schedule: जानें कब, कितने बजे खेले जाएंगे मुकाबले

एक दिसंबर से शुरू होंगे हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के मुकाबले, 10 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल

FP Staff

एक  दिसंबर से शुरू हो रही है हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल. भुवनेश्वर में हॉकी लीग फाइनल के सभी मुकाबले खेल जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच एक दिसंबर को जर्मनी और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इसी दिन दूसरे मैच में मेजबान भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

भारत को इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसके साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और जर्मनी की टीमें हैं. भारत को पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान 25 साल के मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है. उप कप्तान चिंग्लेनसाना सिंह होंगे. चोटिल पीआर श्रीजेश की वापसी नहीं हुई है. इसलिए गोलकीपिंग की जिम्मेदारी आकाश चिकते और सूरज करकेरा के कंधों पर होगी.


टीम गोलकीपर : आकाश चिकते, सूरज करकेरा, डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, डिप्सान टिर्की, वरुण कुमार, रूपिंदरपाल सिंह, बिरेंद्र लाकड़ा, मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंग्लेनसाना सिंह (उप कप्तान), एसके उथप्पा, सुमित, कोथाजीत सिंह, फॉरवर्ड : एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह.

तारीखपूलमैचसमय
01 दिसंबर 2017पूल बी

पूल बी

जर्मनी बनाम इंग्लैंड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

16:45

19:30

02 दिसंबर 2017पूल ए

पूल ए

पूल बी

पूल बी

अर्जेंटीना बनाम बेल्जियम

नेदरलैंड्स बनाम स्पेन

जर्मनी बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत बनाम इंग्लैंड

 

12:00

02:00

17:30

19:30

 

03 दिसंबर 2017पूल ए

पूल ए

बेल्जियम बनाम स्पेन

नेदरलैंड्स बनाम अर्जेंटीना

17:30

19:30

04  दिसंबर 2017पूल बी

पूल बी

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

भारत बनाम जर्मनी

17:30

19:30

05 दिसंबर 2017पूल ए

पूल ए

अर्जेंटीना बनाम स्पेन बेल्जियम बनाम नेदरलैंड्स17:30

19:30

06 दिसंबर 2017क्वार्टरफाइनल मैच

क्वार्टरफाइनल मैच

-17:15

19:30

07 दिसंबर 2017क्वार्टरफाइनल मैच

क्वार्टरफाइनल मैच

-17:15

19:30

08 दिसंबर 2017स्थान निर्धारण मैच

सेमीफाइनल मैच

-17:15

19:30

09 दिसंबर 2017स्थान निर्धारण मैच

सेमीफाइनल मैच

-17:15

19:30

10 दिसंबर 2017ब्रांज मेडल मैच

फाइनल मैच

-17:15

19:30