view all

वर्ल्ड हॉकी लीग 2017, अर्जेंटीना-ऑस्ट्रेलिया फाइनल Highlights : ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन

फाइनल में ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

FP Staff
21:02 (IST)

मैच खत्म, ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन

फाइनल में अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

20:59 (IST)

ब्लैक ग्रोवर्स ने मैच खत्म होने से तीन मिनट पहले ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से बढ़त दिलाई

20:54 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने दागा दूसरा गोल, 2-1 से बढ़त ली

20:34 (IST)

तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 1, अर्जेंटीना 1

20:11 (IST)

हाफ टाइम के बाद खेल शुरू

20:06 (IST)

हाफ टाइम 1-1

19:55 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के जेरमी हेवाडर्स ने लो फ्लिक से विवाल्डी को पछाड़कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई. लेकिन अगले मिनट में अर्जेंटीना ने जुआन गिलार्डी के गोल से 1-1 से बराबरी कर ली

19:52 (IST)

अर्जेंटीना ने बराबरी का गोल किया

19:50 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने दागा पहला गोल

19:49 (IST)

दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू

19:45 (IST)

पहले क्वार्टर का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 0, अर्जेंटीना 0

19:30 (IST)

ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच पहले क्वार्टर का खेल शुरू

19:09 (IST)

ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच अब हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मैच 7:30 बजे शुरू होगा.

18:55 (IST)

18:53 (IST)

हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत ने जर्मनी 2-1 से पराजित कर पोडियम फिनिश करने में सफल रहा. रायपुर में पिछले हॉकी विश्व लीग फाइनल में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल ही जीता था

18:48 (IST)

 खेल खत्म, भारत 2-1 से जीता

18:46 (IST)

अंतिम मिनट का खेल

18:45 (IST)

जर्मनी को सातवां पीसी भी मिला, भारत ने उसे नाकाम कर दिया

18:44 (IST)

हरमनप्रीत सिंह का फ्लिक गोल के अंदर जा घुसा. बॉल गोलकीपर की स्टिक से टकराई और गोल हो गया. भारत 2-1 से आगे. यह गोल मैच खत्म होने से छह मिनट पहले हुआ

18:39 (IST)

अगले मिनट में भारत दूसरा गोल दागने में सफल रहा. जर्मनी ने रेफरल भी लिया वो भी उसे पिछड़ने से नहीं बचा सका

18:37 (IST)

भारत अपनी दूसरी पीसी पर गोल नहीं दाग सका. जर्मन गोलकीपर ने बचा लिया

18:35 (IST)

भारत लगातार हमले जारी रखे हुए है. सात मिनट बचे हैं. भारत को पीसी मिली

18:31 (IST)

मैच जीतने के लिए दोनों टीमों के पास केवल 15 का समय शेष

18:30 (IST)

चौथे क्वार्टर का खेल शुरू

18:29 (IST)

सुमित को यलो कार्ड मिला. जिसकी वजह से भारत को तीसरे क्वार्टर के अंतिम हिस्से में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा

18:26 (IST)

तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म. भारत और  जर्मनी 1-1 से बराबर

18:24 (IST)

बराबरी के बाद जर्मनी ने मैच पर पकड़ बना ली, भारत को जोर लगाने की जरूरत. लेकिन भारत ने मैच का पहला पीसी लिया

18:22 (IST)

जर्मनी आखिरकार बराबरी का गोल दागने में सफल रहा. मार्क को ठीक गोल के सामने गेंद मिली तो उन्हें गोलकीपर को मात देनी थी. उन्होंने आसानी से स्लाइड कर स्कोर 1-1 कर दिया. यह गोल 36वें मिनट में हुआ.

18:15 (IST)

गोल...

जर्मनी ने बराबरी का गोल दागा

18:14 (IST)

भारत को लगातार पजेशन हासिल करने के अलावा अपनी बढ़त दोगुनी करने पर भी सोचना चाहिए. इससे मैच पर उसका दबदबा बन जाएगा तो उसे तोड़ना मुश्किल होगा

बारिश के बीच खेले गए पिछले मैच में ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से मिली हार का गम भुलाते हुए भारतीय हॉकी टीम रविवार को जर्मनी के खिलाफ कांस्य पदक के मुकाबले में उतरेगी. मेजबान टीम का इरादा पिछली बार के प्रदर्शन को दोहराते हुए पोडियम फिनिश का होगा. फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना आपस में भिड़ेंगे.

रायपुर में पिछले हॉकी विश्व लीग फाइनल में भारत ने कांसे का तमगा ही जीता था. लेकिन इस बार क्वार्टर फाइनल में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम को सडन डेथ में हराकर मेजबान ने पदक का रंग बेहतर करने की उम्मीद जताई थी. लेकिन अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में भारत पर एक गोल से जीत दर्ज उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.


भारतीय कोच श्योर्ड मरीन्ये ने कहा, 'जीत के साथ हमें हार के बाद के हालात से भी निपटना आना चाहिए. हम ज्यादा देर तक इसे जेहन में बनाए नहीं रख सकते. हमें अगले मैच पर फोकस करना है और खिलाड़ियों से मैं यही कहूंगा क्योंकि अब भी हम कांस्य पदक जीत सकते हैं. पेनल्टी कॉर्नर, गेंद पर नियंत्रण, सर्कल में सेंध लगाने के मामले में हम आगे थे. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारा मुकाबला ओलिंपिक चैंपियन और दुनिया की नंबर एक टीम से था.'