view all

वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल्स,भारत बनाम इंग्लैंड HIGHLIGHTS: भारत 2-3 से हारा

ऑस्ट्रेलिया के साथ 1-1 से बराबर रहा था भारत का मुकाबला, जर्मनी से 0-2 से हार चुकी है इंग्लैंड

FP Staff
20:57 (IST)

और इसी के साथ मैच खत्म हुआ. इंग्लैंड ने 3-2 से जीत दर्ज की . भारत अब पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आ गया है. भारत का अगला मुकाबला सोमवार को जर्मनी के साथ होगा.

20:55 (IST)

20:55 (IST)

भारत के आकाशदीप को पीला कार्ड मिला .भारत बस 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है.

20:54 (IST)

इंग्लैंड के खिलाड़ी ने भारतीय डिफेंस को पूरी तरह से बेधते हुए बेहतरीन फील्ड गोल दागा. भारत अब फिर से पीछे हो गया है बस तीन मिनटका खेल बचा है. चौथे क्वार्ट में अब तक तीन गोल हो चुके हैं.

20:52 (IST)

चौथे क्वार्टर में भारतीयटीम ने जोरदार खेल दिखाते हुए वापसी की है . लेकिन आखिरी के चौथे मिनट में इंग्लैंड का गोल

20:47 (IST)

20:45 (IST)

रूपिंदर पाल की जोरदार ड्रैग फ्लिक का ना तो इंग्लैंड के गोलकीपर के पास कोई जबाव था और ना ही डिफेंडर्स के पास. भारत अब इस मुकाबले में बराबरी पर आ गया है. भारत 2 इंग्लैंड-2 अब बी इस मैच में 10 मिनट का खेल बचा है. जोरदार वापसी भारत की.

20:43 (IST)

और यह गोल

20:43 (IST)

एक और पेनल्टी कॉर्नर भारत के लिए

20:42 (IST)

भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला. क्या भारत बराबरी कर पाएगा.

20:41 (IST)

रूपिंदर पाल की फ्लिक को पहले तो इंग्लैंड के गोलकीपर ने बचा लिुया था लेकिन उसके बाद आकाशदीप ने उसे फिर से गोलपोस्ट में डाल दिया. भारत अब 1-2 से पीछे है. खेल में थोड़ी सी जान आ गई है अब. मैच में भारत को मिले तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर यह गोल हुआ.

20:38 (IST)

भारत को चौथे क्वार्ट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला..और यह भारत का पहला गोल..

20:34 (IST)

और इसी के साथ तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म. भारत 0-2 से पीछे

20:33 (IST)

और अब भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला ..हरमनप्रीत के हिट से गोल नहीं  हो सका. और अब भारत ने रैफरल लिया है . पहला पेनल्टी कॉर्नर भी रेफरल के बाद ही मिला था..अब एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला ..लेकिन वह भी नाकाम..तीसरे क्वार्टर का वक्त खत्म होने वाला है भारत 0-2 से पीछे है.

20:30 (IST)

इंग्लैंड के खिलाड़ी सैमवर्ड भारतीय सर्किल में डिफेंडर्स को पूरी तरह से छकाते हुए जोरदार फील्ड गोल दागा .  हरमनप्रीत पूरी तरह से नाकाम अब भारत0-2 से पीछे हैं. भारत जवाबी हमला करने की कोशिश कर रहा है.

20:27 (IST)

इंग्लैंड का एक और गोल

20:21 (IST)

भारत की ओर से जोरदार हमला . चिंगलेन साना ने सर्किल लाइन के पास से जोरदार हिट लगाई लेकिन इंग्लैंड के गोलकीपर गिब्सन ने बेहतरीन  बचाव किया. मौका हाथ से निकला.

20:18 (IST)

तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो चका है. भारत को मिडफील्ड में थोड़ी रफ्तार पकड़कर गेंद पर ज्यादा कब्जा रखना होगा लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत को मौका नहीं दे रहे हैं. बिरेंदर लाकड़ा और अमित को गेंद पर कब्जा बरकरार रखना होगा.

20:15 (IST)

हाफ टाइम के बाद खेल शुरू होने वाला है. भारतीय टीम पीछे है. इस एक गोल को उतारने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ेगी. आज बिलकुल भी लय में नहीं दिख रही है भारतीय टीम.

20:09 (IST)

20:08 (IST)

इसी के साथ दूसरा क्वार्टर भी खत्म, हाफ टाइम तक इंग्लैंड 1-0 से आगे है.

20:03 (IST)

इंग्लैंड की टीम ने जोरदार तालमेल दिखाते हुए भारत के सर्किल में डिफेंस को भेदा. डेविड गुडफील्ड ने चतुराई से गेंद को भारतीय गोलपोस्ट में डाला. भारत की गोलकीपर सूरज करकेरा पूरी करह से चूक गए. इंग्लैंड अब दूसरे क्वार्ट में 1-0 से आगे हो चुका है. भारत ने जवाबी हमला किया लेकिन नाकाम दूसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने वाला है.

20:00 (IST)

और यह इंग्लैंड का गोल

19:59 (IST)

सुमित को ग्रीन कार्ड मिला . अब भारत के पास बस 10 खिलाड़ी है और इंग्लैंड को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला..लेकिन वह नाकाम चला गया.

19:57 (IST)

भारतीय टीम के आज के खेल को देखकर लग ही नहीं रहा है कि यह वही टीम है जिसने कल ऑस्ट्रेलिया के साथ ड्रॉ खेला था. ना तो रफ्तार है और ना ही तालमेल. जबकि दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम कल से काफी बेहतर खेल दिखा रही है. मिडफील्ड में भारतीय टीम पूरी तरह से असरहीन दिख रही है 

19:52 (IST)

दूसर क्वार्टर की शुरूआत में भारत का जोरदार हमला .. आकाशदीप ने चिंगलेन साना को बेहतरीन पास दिया लेकिन वह उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके. एक अच्छा मौका हाथ से चला गया. 

19:48 (IST)

पहले क्वार्टर का खेल खत्म हो चुका है. दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रही है. हालांकि मौके मिले थे. पहले क्वार्टर में इंग्लैंड की टीम ने मुकाबले पर ज्यादा नियंत्रण रखा है.

19:44 (IST)

इंग्लैंड की टीम ने भारत पर दबाव बनाया हुआ है. उसे एक लॉग कॉर्नर भी मिला लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हो सका . भारतीयटीम ने जवाबी हमला करने की कोशिश की एसवी सुनील बॉल को मिड फील्ड से लेकिर आगे बढ़े लेकिन इंग्लैंड के सर्किल में सेंध नहीं लगा सके. अभी तक के खेल में इंग्लैंड की टीम का बॉल पर कब्जा रहा है. पहला क्वार्टर खत्म होने वाला  है. ज्यादातर खेल मिडफील्ड में ही हुआ है.

19:40 (IST)

19:36 (IST)

इंग्लैंड की ओर से भारत के सर्किल में में जोरदार हमला करने की कोशिश की गई लेकिन उसके खिलाड़ी डेविड गुडफील्ड की  हिट भारतीय गोलपोस्ट के बाईं ओर काफी दूर निकल गई. भारत का जवाबी हमला लेकिन सुमित इंग्लैंड के डिफेंडर्स को नहीं छका सके.

भारत शनिवार को वर्ल्ड हॉकी लीग में इंग्लैंड से भिड़ेगा. हॉकी वर्ल्ड लीग में अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम टीम जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने कहीं ज्यादा रैंकिंग वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को ड्रॉ पर रोक दिया था. हालांकि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में कुछ अच्छे मौके भी गंवाए लेकिन अंत में मुकाबला 1-1 के नतीजे पर खत्म हुआ.

भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में भारत ने खेल की शुरूआत बेहद आक्रामक अंदाज में की. खेल के शुरूआती वक्त में ही एसवी सुनील ने जोरदार मूव बनाके सर्किल के भीतर मौजूद गुरजंत को पास दिया लेकिन गुरजंत उसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे.


वहीं मैट्स ग्रामबुस्क और क्रिस्टोफर रूर के गोल की मदद से चार बार के ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी ने हॉकी विश्व लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल्स के पहले मैच में इंग्लैंड को 2-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की थी. विश्व में पांचवें नंबर के जर्मनी ने पहले 15 मिनट तक धीमा खेल दिखाने के बाद आक्रामक रवैया अपनाया और अपने दोनों गोल दूसरे क्वार्टर में किए. इससे वह खचाखच भरे कलिंगा स्टेडियम में पूरे अंक हासिल करने में सफल रहा.