view all

विश्व चैंपियन जस्टिन गेटलिन सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार के लिए नामांकित नहीं

एथलेटिक्स अवार्ड : डोपिंग के आरोप में दो बार प्रतिबंधित होने के कारण आईएएएफ ने लिया फैसला

FP Staff

सौ मीटर दौड़ के विश्व चैंपियन जस्टिन गेटलिन को आईएएएफ द्वारा दिये जाने वाले सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के सालाना पुरस्कारों में नामांकन नहीं मिला है. इस साल अगस्त में लंदन विश्व चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ में उसेन बोल्ट को हराकर उन्होंने सबको चौका दिया था. इस प्रतिस्पर्धा में जमैका के महान एथलीट उसेन बोल्ट को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था. 35 वर्षीय अमेरिका के गेटलिन पर दो बार डोपिंग के आरोप में प्रतिबंध लग चुका है.

आईएएएफ ने पेरिस में सोमवार को जो सूची जारी कि उसमें 2004 के बाद यह पहला मौका है, जब 100 मीटर फर्राटा दौड़ में ओलंपिक और विश्व चैंपियन को शाामिल नहीं किया गया है. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि 2015 में आईएएएफ ने नियम बनाया था कि डोपिंग प्रतिबंध झेलने वाले एथलीट को इस पुरस्कार की सूची में शामिल नहीं किया जाएगा.


2014 में जब आईएएएफ ने सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के सालाना पुरस्कारों के लिए जस्टिन गेटलिन को नामांकित किया था, तब जर्मनी के ओलंपिक डिस्कस थ्रो चैंपियन राबर्ट हार्टिंग ने विरोध में इस सूची से अपना नाम हटाने की मांग की थी. लंदन विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद जस्टिन गेटलिन को दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा था.

नामांकित खिलाड़ी : पुरुष : मुताज एसा बारशिम (कतर)- ऊंची कूद, पावेल फजदक (पोलैंड)- हैमर थ्रो,  मो फराह (ब्रिटेन)- 10,000 मीटर, सैम केंड्रिक्स (अमेरिका)- पोल वाल्ट,, एलिजाह मैनांगोई (केन्या)- 1500 मीटर, लूवो मानयोंगा (दक्षिण अफ्रीका)- लंबी कूद, ओमर मैक्लोड (जमैका)- 110 मीटर हर्डल, क्रिश्चियन टेलर (अमेरिका)- तिहरी कूद, वेड वैन निरेकर्क (दक्षिण अफ्रीका)- 400 मीटर, जोहांस वेटर (जर्मनी)- जेवलिन थ्रो

महिला : अलमाज अयाना (इथोपिया)- 10000 मी., मारिया (रूस)- ऊंची कूद, हेलन ओबरी (केन्या)- 5000 मी., सैली पियरसन (ऑस्ट्रेलिया)- 100 हर्डल, सांद्रा परकोविक (क्रोएशिया)- डिस्कस थ्रो, ब्रिटनी रीस (अमेरिका)- लांग जंप, केस्टर सेमेन्या ( दक्षिण अफ्रीका)- 800 मी. एकातरिनी स्टेफेनिडी (जर्मनी)- पोल वाल्ट, नफीसातोउ (बेल्जियम)- हेप्टाथलन, अनीता (पोलेंड)-हैमर थ्रो