view all

वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: 28 मिनट में दूसरे दौर में पहुंचे प्रणॉय

मैन्‍स डबल्‍स और मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में भी भारतीय चुनौती आगे बढ़ गई है

FP Staff


विश्‍व के 11वें नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने सोमवार से शुरू हुए वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले दौर में न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी अभिनव मनोटा को आसानी से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. प्रणॉय ने मात्र 28 मिनट में 109वीं रैंकिंग के मनोटा को 21-12, 21-11 से हराकर अपने सफर को आगे बढ़ाया. दूसरे दौर में इस भारतीय खिलाड़ी का सामना ब्राजील के योगोर कोएल्‍हो से होगा.

डबल्‍स में भी आगे बढ़े

वहीं मैन्‍स डबल्‍स और मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में भी भारतीय चुनौती आगे बढ़ गई है. मैन्‍स डबल्‍स में विश्‍व की 22वें नंबर की जोड़ी मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने पहले दौर में बुल्‍गारिया के डेनियल निकोलोव और इवान रूसेव की जोड़ी को 21-13, 21-18 से हराकर प्री क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना जापान ताकुतो इनोए और युकी कानेको की जोड़ी से होगा. मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में प्रणव चोपड़ा और एन सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी ने चेक गणराज्‍य की जाकुब बिटमान और अल्‍बेटा बासोवा की जोड़ी को 21-17, 21-15 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है, जहां उनके सामने इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्‍लोरिया विदजा की जोड़ी की चुनौती होगी. वहीं वीमंंस डबल्‍स में भारत को निराश हाथ लगी. संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी को तुर्की की बेंगिसू और इंसी की जोड़ी ने 21-13, 21-18 से मात दी.