view all

World Badminton Championship 2018: श्रीकांत और सिंधु तीसरे दौर में, प्रणॉय उलटफेर का शिकार

श्रीकांत ने पाब्लो को 21-15,12-21,21-14 से हराकर चीन में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया

FP Staff

पहले राउंड में शानदार जीत के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के तीसरे दिन जीत के लिए श्रीकांत को पसीना बहाना पड़ा. दूसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर छह श्रीकांत का मुकाबला 48वीं रैंक के स्पेन के पाब्लो एबियन से था. श्रीकांत ने पाब्लो को 21-15,12-21,21-14 से हराकर चीन में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

एक घंटे दो मिनट चले इस मैच में श्रीकांत को पाब्लो से कड़ी चुनौती मिली. श्रीकांत ने पहले गेम में धीमी शुरुआत की और लेकिन ब्रेक टाइम तक 11-9 से लीड हासिल कर ली. इसके बाद श्रीकांत ने शानदार खेल दिखाते हुए 18 मिनट में यह गेम अपने नाम कर लिया.


दूसरे सेट में भी पाब्लो ने आक्रमक शुरुआत की और 11-7 से लीड हासिल की. इसके बाद श्रीकांत की गति धीमी पड़ी और यह सेट पाब्लो ने 21-12 से अपने नाम किया.

निर्णायक गेम में दोनों ने जोरदार खेल दिखाया. एक समय पर 6-6 से बराबरी पर आने के बाद स्पेन के पाब्लो ने 10-7 की लीड हासिल कर ली. गेम में श्रीकांत  पहली बार ब्रेक के बाद 13-12 के साथ लीड हासिल कर पाए. श्रीकांत ने इस गेम पर पकड़ बनाई और आखिरकार 21-14 से इसे अपने नाम किया. प्री क्वार्टरफाइनल में श्रीकांत का मैच मलेशिया के लियो डेरेन से होगा.

भारत की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बुधवार को पहले दौर में आसान जीत के साथ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंग्लस के दूसरे दौर में जगह बना ली है. रियो ओलिंपिक की सिल्वल मेडल विजेता सिंधु ने इंडोनेशिया की फित्रियानी को 21-14, 21-9 से मात दी. उन्होंने 35 मिनट में ये मैच अपने नाम किया. वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने पहला गेम 21-14 से जीता.

सिंधु की जीत हुई लेकिर बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय को बुधवार को उलटफेर का शिकार होकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर होना पड़ा. पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रणॉय को ब्राजील योगोर कोएल्हो ने मात दी. वर्ल्ड नंबर 11 प्रणॉय को 55 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 39 ने पहला गेम 21-8 से हारने के बाद बाकी के दो गेमों में 16-21 15-21 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.