view all

World Badminton Championship 2018: पोनप्‍पा और सात्विक के सामने 'चीनी दीवार' को पार करने की चुनौती

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिक्‍स्‍ड डबल्‍स जोड़ी ने क्‍वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है

FP Staff


भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिक्‍स्‍ड डबल्‍स जोड़ी ने गोह सून हुआत और शेवोन जेमी लाई की मलेशियाई जोड़ी को हराकर वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्‍वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में मिक्‍स्‍ड टीम का गोल्‍ड मेडल हासिल करने वाली इस भारतीय जोड़ी ने दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 21-14, 21-6 से हराया. अंतिम 8 में अब इस भारतीय जोड़ी का सामना झेंग सिवेई और हुआंग याकियोंग की चीन की नंबर एक और शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा.

पहले गेम में मलेशियाई जोड़ी ने ब्रेक तक 11-8 से बढ़त बना ली थी, लेकिन भारतीय जोड़ी ने इसे जल्द ही 14-14 की बराबरी पर ला दिया और एक समय 18-16 से बढ़त भी बनाए रखी, लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीम ने संयम बरतते हुए इस गेम को अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में गोह और शेवोन ने 5-2 से बढ़त बनाई, लेकिन अश्विनी और सात्विक 9-9 की बराबरी पर आ गए और फिर आसानी से इस गेम को जीतकर 1-1 से बराबर हो गए. तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए काफी आसानी से जीत लिया. तीसरे गेम के शुरुआत से ही भारतीय जोड़ी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए ब्रेक तक अपनी बढ़त 11 4 बनाए रखी और इसके बाद तो उन्‍होंने विपक्षी टीम को सिर्फ दो ही मौके दिए अंक हासिल करने के लिए, भारतीय जोड़ी ने 21-6 के अंतर से निर्णायक गेम जीतने के साथ ही मैच भी लिया.