view all

एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप: अकेले दौड़कर 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहुंचे इसाक मकवाला

नोरोवायरस से पीड़ित होने के चलते हीट में हिस्सा नहीं ले सके थे, 20.20 सैकेड में पूरी की दौड़

IANS

बोत्सवाना के एथलीट इसाक मकवाला ने अकेले दौड़कर लंदन जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. मकवाला आंत्रशोथ की समस्या से पीड़ित थे, लेकिन उन्हें इस स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए फिट घोषित किया गया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मकवाला ने बुधवार रात को अकेले दौड़कर 20.20 सेकेंड में रेस को पूरा कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.


इसाक वर्ल्ड चैंपियनशिप में फैली नोरावायरस से पीड़ित  होने के कारण 30 सोमवार को 200 मीटर रेस के लिए हुए हीट में हिस्सा नहीं ले पाए थे. वे उन 30 एथलीटों में शामिल थे, जिन्हें चैम्पियनशिप के दौरान आंत्रशोथ की समस्या हुई थी.

इस कारण वह मंगलवार को पुरुषों की 400 मीटर रेस के फाइनल में भी हिस्सा नहीं ले पाए.

आयोजकों ने अपने एक बयान में कहा, ‘उनके क्वालीफाइ करने का समय निकल गया था, लेकिन शारीरिक रूप से फिट होने की घोषणा के बाद हमने अपने नियमों के तहत क्वालिफिकेशन समय के तहत अगर वह अगले क्वालिफिकेशन समय में रेस को पूरा कर लेते हैं तो उन्हें 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में हिस्सा लेने की अनुमति मिल जाएगी. मकवाला इसे हासिल करने में सफल रहे'.

आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में अब तक नोरावायरस की चपेट में 30 एथलीट और सपोर्ट स्टाफ आ चुके हैं.