view all

Women's World Boxing Championship 2018 : कहां देख सकते हैं मैरी कॉम का सेमीफाइनल मुकाबला

मैरी कॉम सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की किम हयांग मि को पस्त कर 24 नवंबर को होने वाले फाइनल में जगह सुनिश्चित करना चाहेंगी

FP Staff

पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम (48 किग्रा) गुरुवार को नई दिल्ली के केडी जाधव हाल में दसवीं महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के इरादे से रिंग में उतरेंगी. भारत की चार मुक्केबाजों ने पदक दौर में प्रवेश कर लिया है. लेकिन अपने छठे स्वर्ण और चैंपियनशिप में सातवें पदक की कोशिश में जुटी मैरी कॉम घरेलू हालात और अपने अपार अनुभव का फायदा उठाकर सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की किम हयांग मि को पस्त कर 24 नवंबर को होने वाले फाइनल में जगह सुनिश्चित करना चाहेंगी.

गुरुवार को पांच वजन वर्गों 48 किग्रा, 54 किग्रा, 60 किग्रा, 69 किग्रा और 81 किग्रा के सेमीफाइनल मुकाबले होंगे जबकि बाकी पांच अन्य के अंतिम चार के मुकाबले शुक्रवार को कराये जाएंगे.


35 वर्षीय मैरीकाम ने आईजी स्टेडियम में अभ्यास के बाद कहा, ‘मैं आत्मविश्वास से भरी हूं. मैंने अपने कोचों के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रणनीति बनाई है. मैं जानती हूं कि कब मुझे गार्ड नीचे रखना है और कब पंच मारना है। मैंने इस पर काफी काम किया है.’

मैरी कॉम ने पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में इस उत्तर कोरियाई मुक्केबाज को पराजित किया था जो काफी फुर्तीली और आक्रामक खेलती हैं.

वहीं 21 साल की लवलीना वेल्टरवेट के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की चेन निएन चिन से भिड़ेंगी. दो और अन्य भारतीयों सोनिया (57 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है जो शुक्रवार को रिंग में भाग्य आजमाएंगी. दोनों अपनी बाउट की तैयारियों में जुटी हैं.

कहां होगा एमसी मैरी कॉम का मुकाबला

सभी सेमीफाइनल मुकाबले नई दिल्ली के इंदिरा गंधी स्टेडियम में खेले जाएंगे

कहां देख सकते हैं मैरी कॉम का सेमीफाइनल मुकाबला

एमसी मैरी कॉम सहित सभी सेमीफाइनल मुकाबले देख सकते हैं स्टार स्पोटर्स सेलेक्ट 1, स्टार स्पोटर्स सेलेक्ट 1 एचडी और डीडी स्पोटर्स पर

लाइव ऑनलाइन पर कहां देख सकते हैं मैरी कॉम का सेमीफाइनल मुकाबला

लाइव ऑनलाइन पर कहां देख सकते हैं मैरी कॉम का सेमीफाइनल मुकाबला

एमसी मैरी कॉम सहित सभी सेमीफाइनल मुकाबले देख सकते हैं हॉटस्टार और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर

कितने बजे होगा मैरी कॉम का सेमीफाइनल मुकाबला

गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले शाम चार बजे से खेले जाएंगे. कार्यक्रम के अनुसार मैरी कॉम का मुकाबला दूसरा है. यानी ये 4.15 बजे के लगभग होगा