view all

विश्‍व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप: मैरीकॉम को पहले राउंड में मिली बाई

15 नवंबर से शुरू हो रहे चैंपियनशिप के लिए बुधवार को ड्रॉ निकाले गए

FP Staff

दिल्‍ली के दूसरी बार होने जा रहे महिला विश्‍व मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप का काउंट डाउन पूरा हो चुका है और 277 मुक्‍केबाजों ने दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ मुक्‍केबाज बनने से लिए कमर कस ली है. 15 नवंबर से दिल्ली के केडी जाधव स्‍टेडियम में शुरू होने वाले विश्‍व चैंपियनशिप का बुधवार को उद्घाटन किया था, साथ ही ड्रॉ भी निकाले गए.

भारत की नजर इस समय सबसे ज्‍यादा सिर्फ और सिर्फ मैरीकॉम पर टिकी हुई हैं, जो छठीं बार और घर में दूसरी बार उन्‍हें विश्‍व चैंपियन बनते हुए देखना चाहते थे. पांच बार की विश्‍व चैंपियनश मैरीकॉम 45 से 48 किग्रा में उतरेंगी, जिन्‍हें पहले दौर में बाइ मिली है. दूसरे दौर में उनका सामना कजाखस्‍तान और यूएसए की मुक्‍केबाज के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा. मैरी कॉम सहित भारत की 7 मुक्‍केबाजों को पहले दौर में बाई मिली है. 51 किग्रा में भारत की पिंकी रानी को भी पहले दौर में बाई मिली है, जिसके बाद दूसरे दौर में उनका सामना 17 नवंबर को अनुश से होगा. वही भारत की मेडल की एक और उम्‍मीद 2016 में अस्‍ताना में हुए विश्‍व चैंपियनशिप की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सोनिया से है, जिन्‍हें ही पहले दौरे में बाइ मिली है.