view all

Women's World Boxing Championship 2018: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैरीकॉम का फाइनल, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

फाइनल मुकाबला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

FP Staff

पांच बार की विश्‍व चैंपियन भारत की मैरीकॉम वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. शनिवार को मैरीकॉम 48 किग्रा वर्ग में खिताब मुकाबले में उतरेंगी, जहां उनका लक्ष्‍य इस चैंपियनशिप में छठा गोल्‍ड जीतकर क्‍यूबा के फेलिक्‍स सैवॉन के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर होगी. पुरुष वर्ग में क्यूबाई मुक्केबाज वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे कामयाब है. फाइनल में मैरी का सामना यूक्रेन की हेना ओखोता से होगा.

मैरी का यह ओवरऑल 7वां वर्ल्‍ड चैंपियनशिप मेडल होगा. उनके छह पदकों में पांच गोल्ड और एक सिल्वर है. फाइनल मुकाबला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी स्‍टेडियम में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबले में मैरी ने नॉर्थ कोरिया की किम ह्यांग को 5-0 से मात दी थी. मैरी के अलावा भारत की सोनिया ने भी 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है.


मुकाबले की जगह

फाइनल मुकाबला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

मैच का समय

खिताबी मुकाबले शाम चार बजे से शुरू होंगे.

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

स्टार स्पोटर्स सेलेक्ट 1, स्टार स्पोटर्स सेलेक्ट 1 एचडी और डीडी स्पोटर्स पर

लाइव स्ट्रीमिंग

मुकाबले की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग हॉटस्‍टार और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.