view all

Women National Boxing : सिमरनजीत, पिंकी और मनीषा ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

सोनिया लाठर ने जबरदस्त वापसी के बाद बनाई अंतिम-8 दौर में जगह

FP Staff

विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता सोनिया लाठर और कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पिंकी जांगड़ा और मनीषा मून के लिए जेएसडब्ल्यू प्रेजेंट्स तीसरी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी का तीसरा दिन अच्छा रहा. कर्नाटक के विजयनगर में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में बुधवार को इन मुक्केबाजों ने अपने-अपने भार वर्ग में आसान जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

हरियाणा की  पिंकी ने 51 किग्रा वर्ग में दिल्ली की प्रतिभा को हराया. यह मुकाबला रेफरी ने तीसरे राउंड में रोक दिया. वैसे प्रतिभा को भी दाद देनी होगी क्योंकि पिंकी के जोरदार प्रहारों के बीच वह तीन राउंड तक जाने में सफल रहीं.


इसके बाद सिमरनजीत और मनीषा ने भी आसान जीत दर्ज की. पंजाब की सिमरनजीत कौर ने 64 किग्रा वर्ग में किसी दिक्कत के हिमाचल की संध्या को 5-0 से हराया, जबकि मनीषा ने 54 किग्रा वर्ग में दिल्ली की रिया टोकस को 5-0 के अंतर से हराकर अंतिम आठ में जगह सुरक्षित की.

एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली सोनिया लाठर ने भी बिना कोई समय गंवाए 5-0 की जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया. सोनिया ने महाराष्ट्र की सलोनी सिंह को हराया.

इन तमाम स्टार खिलाड़ियों के अच्छे खेल के बीच कर्नाटक की डी. भाव्या ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए तेलंगाना की प्रसन्ना लक्ष्मी को 60 किग्रा वर्ग में हराया और स्थानीय प्रशंसकों को खुशी प्रदान की. भाव्या ने यह मैच 4-1 से जीता. पहले ही राउंड से भाव्या ने बेहतरीन खेल दिखाया.

इससे पहले, दिन की शुरुआत में 48 किग्रा वर्ग में ऑल इंडिया पुलिस की के. बिना देवी ने दिल्ली की खुशबू टोकस को 5-0 से हराया और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की, जहां उनका सामना तमिलनाडु की एस. कलाएवानी से होगा. कलाएवानी ने आंध्र प्रदेश की ज्योति गार्ली को 4-1 से हराया.