view all

विंटर ओलिंपिक 2018: डोपिंग में दोषी पाए गए रूसी कर्लर से मेडल लिया गया वापस

डोपिंग में दोषी पाए जाने के बाद रूसी कर्लर अलेक्सांद्र क्रूशेलनितवस्की का प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों में जीता गया ब्रॉन्ज मेडल वापस ले लिया गया है

Bhasha

डोपिंग में दोषी पाए जाने के बाद रूसी कर्लर अलेक्सांद्र क्रूशेलनितवस्की का प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों में जीता गया ब्रॉन्ज मेडल वापस ले लिया गया है. सीएएस ने यह जानकारी दी.

सीएएस ने अपने बयान में कहा, ‘इस खिलाड़ी ने डोपिंगरोधी नियमों के उल्लंघन की बात स्वीकार की है. उसे मिक्स्ड डबल्स कर्लिंग इवेंट से अयोग्य घोषित किया जाता है.’


इससे पहले इस खिलाड़ी ने सुनवाई में उपस्थित होने से इंकार कर दिया था जिसके कारण सीएएस ने इसे स्थगित कर दिया था.

सीएएस ने पूर्व में जारी अपने बयान में कहा था, ‘अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति और विश्व कर्लिंग महासंघ बनाम अलेक्सांद्र क्रूशेलनितवस्की मामले में सभी पक्षों ने खेल पंचाट के डोपिंगरोधी विभाग से सुनवाई स्थगित करने के लिए कहा.’

क्रूशेलनितवस्की के मूत्र के ‘ए’ और ‘बी’ नमूनों में प्रतिबंधित मेलडोनियम पाया गया था. यह वही ड्रग है जिसके कारण रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा को 15 महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा था.

क्रूशेलनितवस्की ने रूसी मीडिया से कहा था कि वह सुनवाई से हट रहे हैं., ‘मैं उचित फैसले के लिए तैयार हूं जो कि ऐसे मामलों में उम्मीद के अनुसार एक समान होते हैं। इसलिए तमाम पहलुओं पर गौर करने के बाद मैंने सीएएस सुनवाई से हटने का निर्णय किया.’

डोपिंग का यह ताजा मामला रूस के लिए भी शर्मनाक होगा जिस पर सरकार से प्रायोजित डोपिंग के कारण शीतकालीन ओलिंपिक से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

रूस के हालांकि 168 खिलाड़ी तटस्थ ओलिंपिक खिलाड़ियों के रूप में इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं.