view all

विंटर ओलंपिक 2018 : दोनों कोरिया की संयुक्त ओलंपिक टीम ने इतिहास रचा

कोरिया की संयुक्त आइस हॉकी महिला टीम को स्विट्जरलैंड से हार का सामना करना पड़ा

Bhasha

नॉर्थ और साउथ कोरिया शनिवार को पहली बार किसी ओलंपिक में साथ भाग लेने उतरे और इस ऐतिहासिक राजनीतिक घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में पहले दिन 102 स्वर्ण पदक जीते गए. नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम योग जोंग यहां उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थीं, जब कोरिया की संयुक्त आइस हॉकी महिला टीम ने प्योंगचांग विंटर (शीतकालीन) ओलंपिक खेलों में पहले मैच में स्विट्जरलैंड का सामना किया. हालांकि इस मैच में संयुक्त आइस हॉकी महिला टीम को स्विट्जरलैंड ने हरा दिया.

नॉर्थ कोरिया के शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटर लिम यो जुन ने मेजबान के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. स्वीडन की चार्लोट काला ने महिला स्कीथलन में खेलों का पहला पीला तमगा अपने नाम किया. जर्मनी की लौरा डी 7.5 किलोमीटर फर्राटा बायथलन में अव्वल रहीं.


राष्ट्रपति ने नॉर्थ कोरियाई प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन ने भाग लेने आए नॉर्थ कोरिया के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. इस प्रतिनिधिमंडल में नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम योग जोंग भी थीं. यह संक्षिप्त मुलाकात प्योंगचांग के पूर्व में स्थित योंगप्योंग शहर में हुई. मून ने विंटर ओलंपिक खेलों की शुरुआत के अवसर पर आए वैश्विक नेताओं को रात के खाने पर बुलाया. साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल के तहत फोटो खिंचाने से पहले किम योंग नाम से हाथ मिलाया.