view all

विंटर ओलिंपिक: भारतीय चुनौती खत्म, 103वें स्थान पर रहे जगदीश सिंह

15 किमी फ्री क्रॉस कंट्री स्कींइग के पुरुष वर्ग में जगदीश 119 प्रतिभागियों में से 103वें स्थान पर रहे.

FP Staff

साउथ कोरिया के प्योंगचांग में चल रहे विंटर ओलिंपिक में भारत की आखिरी चुनौती जगदीश सिंह का सफर 103वीं पायदान पर खत्म हुआ. 15 किमी फ्री क्रॉस कंट्री स्कींइग के पुरुष वर्ग में जगदीश 119 प्रतियोगियों में से 103वें स्थान पर रहे.

ओलंपिक में पदार्पण कर रहे 26 साल के जगदीश ने अल्पेंसिया क्रॉस कंट्री स्कीइंग सेंटर में फिनिश लाइन पार करने में 43.03 मिनट का समय लिया जिससे वह 119 प्रतिस्पर्धियों में 103वें स्थान पर रहे. 31 वर्षीय स्विट्जरलैंड के डैरियो कोलोग्ना ने 33.43.9 मिनट का समय लेकर लगातार तीसरा गोल्ड मेडल जीता. नॉर्वे के सिमेन क्रूगर ने 34:02.2 मिनट के साथ रजत जबिक रूसी ओलंपिक खिलाड़ी डेनिस स्पितसोव ने 34:06.9 मिनट का समय लेकर कांस्य पदक जीता.


प्योंगचांग में हो रहे ओलंपिक खेल में केवल दो खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले शिवा केशवन अपने छठे एवं आखिरी शीतकालीन ओलंपिक खेलों की पुरूष ल्यूज एकल प्रतिस्पर्धा में 34वें स्थान पर रहे थे.