view all

विंटर ओलिंपिक 2018 : नौवें दिन गूगल का डूडल रहा आइस हॉकी के नाम

इस साल गूगल स्नो गेम्स को लेकर लगभग 17 गूगल डूडल बनाने वाला है, ये डूडल किसी ना किसी विंटर ओलिंपिक के खेल से जुड़े होंगे

FP Staff

शनिवार को प्योंगचांग में चल रहे विंटर ओलिंपिक 2018 गेम्स का नौवां दिन था और गूगल ने एक बार फिर डूडल बनाया. गूगल ने आइस हॉकी पर डूडल बनाया है. नौ फरवरी से 25 फरवरी तक प्योंगचांग में खेले जा रहे विंटर गेम्स के लिए गूगल हर रोज डूडल बना रहा है.


डूडल में रिंक का नजारा दिखा गया है. रिंक वह जगह होती है जहां आइस हॉकी खेली जाती है. इसमें दो क्रेंस को दिखाया जाता है जो सीटी बजते ही खेलना शुरू करती है. अचानक से उनका पक (पक वह होती है जिससे आइस हॉकी खेली जाती है) रिंक के बीच में जाकर एक होल में गिर जाता है. वहां से एक मछली पक लाकर उनको देती है. गूगल का डूडल टीमवर्क को ध्यान में रखकर बनाया गया है. उनका कहना है कि खेल में प्रतियोगिता नहीं टीमवर्क होना चाहिए. यही खेल की भावना है.

इस साल गूगल स्नो गेम्स को लेकर लगभग 17 गूगल डूडल बनाने वाला है. यह डूडल किसी ना किसी विंटर ओलिंपिक के खेल से जुड़े होंगे.