view all

विंटर ओलिंपिक 2018 : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं गेम्स, लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी पर

जियो टीवी पर विंटर (शीतकालीन) ओलिंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है

FP Staff

साउथ कोरिया के प्योंगचांग में चल रहे विंटर (शीतकालीन) ओलिंपिक के 13 वें दिन 5 स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें बैथालॉन, फिगर स्केटिंग, फ्री स्टाइल स्कीइंग, नॉर्डिक कंबाइंड और शॉर्ट ट्रेक स्पीड स्केटिंग  के मेडल इवेंट  होंगे.

जियो टीवी भारत में इन खेलों के प्रसारण के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के साथ मिलकर काम कर रहा है , जिससे भारत में मौजूद करोड़ों जियो टीवी यूजर्स इसका लाइव प्रसारण देख  सकते हैं. जियो टीवी ने  यूजर्स की सुविधा के लिए कई एक्सक्लूसिव चैनल बनाए हैं. जिससे 24 x7 इन खेलों का पूरा प्रसारण देखा जा सके. इसके अलावा एक सेवन डे कैच अप फीचर भी  दिया है. इससे यूजर्स को यह सुविधा है कि अगर वो किसी मैच को दोबारा देखना चाहें तो देख सकें. साथ ही हाइलाइट्स और रिपीट प्रोग्रामिंग भी की जा रही है.


कब और कहां 2018 शीतकालीन ओलिंपिक होंगे?

साउथ  कोरिया के प्योंगचांग शहर में 9 फरवरी से 25 फरवरी तक

कब और कहां देख सकते हैं?

ओलिंपिक की लाइव कवरेज भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे से जियो टीवी, ओलिंपिक चैनल और ओलिंपिक के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको  विंटर ओलिंपिक से जुड़े अपडेट्स सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.