view all

विंबलडन विजेताओं की इनामी राशि 10 फीसदी बढ़ी

विंबलडन विजेताओं की इनामी राशि 28 लाख डॉलर.

Bhasha

विंबलडन एकल चैम्पियनों को इस साल से 22 लाख पौंड (28 लाख डॉलर) की इनामी राशि मिलेगी. विजेताओं को मिलने वाले इनामी राशि में इस साल से 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है. ऑल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को यह घोषणा की.

एंडी मरे और सेरेना विलियम्स को पिछले साल इस ग्रैंडस्लैम का क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग का खिताब जीतने के लिए 20 लाख पौंड मिले थे.


विंबलडन क्लब के चेयरमैन फिलिप ब्रुक ने कहा कि ‘हमें विंबलडन की स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान पर गर्व है. हम आगे भी खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए काम करते रहेंगे.’

विंबलडन-2017 तीन जुलाई से शुरू हो रहा है. 1895 में 8 जुलाई से शुरू होने के बाद से यह टूर्नामेंट इस बार सबसे जल्दी शुरू होगा.

पिछले छह साल में विंबलडन एकल विजेताओं की इनामी राशि 11 लाख पौंड से दोगुनी हो गई है.

विंबलडन की 2017 की कुल इनामी राशि में 12.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और अब यह तीन करोड़ 16 लाख पौंड होगी.