view all

विंबलडन 2018: एकतरफा मुकाबले में जीत के साथ चौथे राउंड में पहुंचे नडाल

टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल खिलाड़ी ने एकतरफा मुकाबले में युवा खिलाड़ी डि मिनौर को 6-1, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी

FP Staff

निया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर को मात देकर विम्बलडन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. अपने 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए दावा पेश कर रहे इस जीत के साथ अपनी शीर्ष रैंकिंग को बचाने में भी सफल रहे. टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने एकतरफा मुकाबले में युवा खिलाड़ी डि मिनौर को 6-1, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी.

हाल ही में फ्रेंच ओपन का खिताब 11 वीं बार जीतने वाले नडाल का अगला मुकाबला इटली के फाबियो फोगनिनि या चेक गणराज्य के जिरी वेसले के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.


नडाल के अलवा हुआन डेल पोत्रो भी चौथे राउंड में जगह बनाने में सफल रहे. 2013 के बाद वह पहली विंबलडन के चौथे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने फ्रांस के बेनियॉट पियरे को 6-4,7-6,6-3 से मात दी. इसके अलावा 13वीं वरीय मिलौस राउनिच ऑस्ट्रिया के डेनिस नोवाक को 7-6,4-6,7-5,6-2 से मात दी.