view all

Wimbledon 2018 : येलेना ओस्टोपेंको और एंजलिक कर्बर भिड़ेंगी सेमीफाइनल में

चार साल पहले जूनियर विंबलडन का खिताब जीता था लातविया की ओस्टापेंको ने

FP Staff

येलेना ओस्टापेंको मंगलवार को लंदन में विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली लातविया की पहली खिलाड़ी बनीं, जहां उनका मुकाबला जर्मनी की अनुभवी एंजलिक कर्बर से होगा. चार साल पहले जूनियर विंबलडन का खिताब जीतने वाली ओस्टापेंको ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया.

पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन ओस्टापेंको ने अपने पहले पांच मैचों में सेट नहीं गंवाया था. उन्हें हालांकि विश्व में 33वें नंबर की सिबुलकोवा के खिलाफ शुरू में जूझना पड़ा लेकिन जल्द ही उन्होंने लय हासिल कर ली. कर्बर ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में रूस की 14वीं वरीय डारिया कास्टाकिना को 6-3, 7-5 से पराजित किया. वह तीसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं.


सेरेना विलियम्स से 2016 के फाइनल में हारने वाली 11वीं वरीयता प्राप्त कर्बर के पास चोटी की दस खिलाड़ियों के क्वार्टर फाइनल से पहले बाहर होने के कारण पहली बार खिताब जीतने का मौका है. उनकी राह में हालांकि फिर से सेरेना बाधा बन सकती हैं जिन्हें अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है. सात बार की चैंपियन सेरेना और इटली की कैमिला जियोर्जी से भिड़ेंगी. जबकि किकी बर्टंस का चौथे क्वार्टर फाइनल में सामना जर्मनी की 13वीं वरीयता प्राप्त जूलिया जार्ज से होगा.

कर्बर अब ड्रॉ में बची सबसे अधिक वरीयता की खिलाड़ी हैं. महिला वर्ग में सभी दस शीर्ष वरीय खिलाड़ी बाहर हो गई हैं. गरबाइन मुगुरूजा, सिमोना हालेप, मारिया शारापोवा, पेत्रा क्वितोवा, वीनस विलियम्स, कैरोलिना वोज्नियाकी और स्लोएन स्टीफेंस पहले ही बाहर हो चुकी हैं.