view all

विंबलडन 2018: वर्ल्ड नंबर एक सिमोना हालेप उलटफेर का शिकार, टूर्नामेंट से हुई बाहर

विश्व रैंकिंग में 48वें स्थान पर काबिज 26 वर्ष की सियेह ने हालेप को 3-6, 6-4, 7-5 से हराकर मैच अपने नाम किया

Bhasha

ताइवान की सियेह सु - वेई ने विंबलडन में टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर के मुकाबले में उलटफेर करते हुए दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया.

विश्व रैंकिंग में 48वें स्थान पर काबिज 26 वर्ष की सियेह ने यह मुकाबला 3-6, 6-4, 7-5 से अपने नाम किया. वह तीसरे सेट में एक समय 2-5 से पिछड़ रही थी. उन्होंने 5-3 के मैच प्वाइंट स्कोर पर हालेप की सर्विस तोड़ कर शानदार वापसी की.


यह पहली बार है जब सियेह किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम 16 में पहुंची है. प्री - क्वार्टर फाइनल में उनका समाना स्लोवाकिया की डोमिनिका चिबुलाकवा से होगा.

सियेह ने इस अप्रत्याशित जीत के बाद कहा , ‘विश्व नंबर एक के खिलाफ यह मेरी पहली जीत है. यह शानदार है. अंतिम सेट में मैं 2-5 से पिछड़ रही थी लेकिन दर्शकों ने मेरा हैासला बढ़ाया.’