view all

Wimbledon 2018: संघर्षपूर्ण मुकाबले में हारकर बाहर हुई राजा- मार्टिन की जोड़ी

भारतीय-फ्रांसिसी जोड़ी मिर्जा बेसिक और दुसान लाजोविच की जोड़ी से पांच सेट तक चले मुकाबले में हारकर विम्बलडन से बाहर हो गई.

FP Staff


भारत के पूरव राजा और फैब्रिस मार्टिन की जोड़ी बुधवार को मिर्जा बेसिक और दुसान लाजोविच की जोड़ी से पांच सेट तक चले मुकाबले में हारकर विम्बलडन  से बाहर हो गई.  भारतीय-फ्रांसिसी जोड़ी पहले दो सेट में पिछड़ रही थी, लेकिन उन्होंने तीन घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में बराबरी हासिल की,  लेकिन अंत में उन्हें 2-6, 4-6, 7-6, 6-4, 9-11 से पराजय का मुंह देखना पड़ा. राजा-मार्टिन ने 9-10 पर सर्विस करते हुए दो मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वियों ने यादगार जीत दर्ज की. भारतीय फ्रांसिसी जोड़ी ने दुसान और मिर्जा के 16 एस के मुकाबले 17 एस लगाए. वहीं दोनों जोड़ी ने 33 फॉल्‍ट किए. जहां दुसान और मिर्जा ने 4 ब्रेक पॉइन्‍ट जीते, वहीं राजा और मार्टिन की जोड़ी सिर्फ 1 ही जीत पाई.

राजा ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने उस गेम में अच्छे रिटर्न दिए और इससे अंतर पैदा हुआ. लाजोविच (58) और बेसिक (78) शीर्ष 100 में शामिल एकल खिलाड़ी हैं.  लाजोविच पुरूष एकल के शुरूआती मैच में रोजर फेडरर से हार गए. पुरूष युगल में पांच और भारतीय भाग ले रहे हैं.

वहीं 10वीं वरीयता प्राप्‍त इवान डोडिंग और राजीव राम को जोड़ी उलटफेर की शिकार हो गई. डोडिंग और राम की जोड़ी को रॉबिन और रॉबर्ट की जोड़ी ने 7 6, 7 5, 6 3 से हराया.