view all

Wimbledon 2018: दर्द से जूझते हुए तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविच, चिलिच उलटफेर का शिकार

मारिन चिलिच को 82वीं रैंकिंग के गुइडो पेला ने 3-6, 1-6, 6-4, 7-6, 7-5 से हराकर बाहर किया

FP Staff


पूर्व चैम्पियन राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ने गुरुवार को विम्बलडन के तीसरे दौर में प्रवेश किया, जबकि तीसरे वरीय मारिन चिलिच उलटफेर का शिकार हो गए. दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी नडाल ने कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को 6-4, 6-3, 6-4 से हराया और अब उनका सामना ऑस्‍ट्रेलिया के युवा एलेक्स डि मिनौर से होगा.

वहीं तीन बार के चैंपियन जोकोविच ने दर्द से जूझते हुए अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस पर 6-1, 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की. मैच के दौरान उन्‍हें बाएं पैर का का उपचार कराना पड़ा. जोकोविच ने लगातार 10वें वर्ष तीसरे दौर में जगह बनाई.

इनके अलावा मारिन चिलिच उलटफेर का शिकार हो गए. उन्‍हें 82वीं रैंकिंग के गुइडो पेला ने 3-6, 1-6, 6-4, 7-6, 7-5 से हराया. जब बुधवार को मैच बारिश के कारण स्थगित हो गया था तो चिलिच अपने प्रतिद्वंद्वी पर दो सेट की बढ़त बनाए हुए थे, जिसने इससे पहले विम्बलडन में एक भी मैच नहीं जीता था, लेकिन गुरुवार को चिलिच ने दो सेट की बढ़त गंवा दी.

उम्मीद की जा रही थी कि 2014 अमेरिकी ओपन का यह चैम्पियन खिताब के दावेदारों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा. तीन बार के मेजर चैम्पियन स्टैन वावरिंका को इटली के क्वालीफायर थामस फैबियानो ने 6-7, 3-6, 6-7 से हराया. निकी किर्गियोस ने नीदरलैंड को रॉबिन हासे को 6-3, 6-4, 7-5 से पराजित किया, जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के 17 वें वरीय एशले बार्टी ने विम्बलडन जूनियर चैम्पियन यूज्नी बुकार्ड को 6-4, 7-5 से हराकर पहली बार तीसरे दौर में प्रवेश किया.