view all

Wimbledon 2018: क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिविज शरण और सिताक का सफर

शरण और सिताक ने इस्राइल के जोनाथन एल्रिच और पोलैंड के मैट मैटकोवस्की को 1-6, 6-7, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया

Bhasha

भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक की जोड़ी विंबलडन पुरुष डबल्स वर्ग में लगातार दूसरी बार पांच सेटों का मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

शरण और सिताक ने इस्राइल के जोनाथन एल्रिच और पोलैंड के मैट मैटकोवस्की को 1-6, 6-7, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया.


अब उनका सामना अमेरिका के जैक सोक और माइक ब्रायन की जोड़ी से होगा.

इससे पहले शरण और सिताक ने पिछले दौर में भी जूलियो पेराल्टा और होरासियो जेबालोस को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.

शरण और सिताक ने करीब साढे तीन घंटे तक चला पांच सेटों का मुकाबला 6-7, 4-6, 6-3, 7-6, 6-4 से जीता था.

उन्होंने पहले दौर में मकदूनिया के राडू एल्बोट और ट्यूनीशिया के मालेक जाजिरी को 7-6, 6-7, 6-3, 6-2 से मात दी थी.

शरण और सिताक की जोड़ी ने राडू एलबोट और मालेक जाजिरी की जोड़ी को हराया था. भारतीय और न्‍यूजीलैंड की इस जोड़ी को अगले दौर में प्रवेश करने के लिए दो घंटे 41 मिनट का समय लगा था. उन्‍होंने एलबोट और मालेक की जोड़ी को 7-6, 6-7, 6-3, 6-2 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में अपनी जगह सुनिश्चित की थी.