view all

Wimbledon 2018: पुरुष डबल्स के तीसरे दौर में पहुंची दिविज और सिताक की जोड़ी

शरण और सिताक ने करीब साढे तीन घंटे तक चला पांच सेटों का मुकाबला 6-7, 4-6, 6-3, 7-6, 6-4 से जीता

Bhasha

भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक की जोड़ी विंबलडन पुरुष डबल्स वर्ग में जूलियो पेराल्टा और होरासियो जेबालोस को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

शरण और सिताक ने करीब साढे तीन घंटे तक चला पांच सेटों का मुकाबला 6-7, 4-6, 6-3, 7-6, 6-4 से जीता.


दोनों ने 13 ऐस लगाए लेकिन चिली और अर्जेंटीना के खिलाड़ियों की अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की तुलना में दो डबलफॉल्ट कम किए.

भारत के दिविज शरण और उनके न्यूजीलैंड के जोड़ीदार आर्तेम सिताक ने गुरुवार को विंबलडन चैंपियनशिप में जीत से शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया है. शरण और सिताक की जोड़ी ने राडू एलबोट और मालेक जाजिरी की जोड़ी को हराया. भारतीय और न्‍यूजीलैंड की इस जोड़ी को अगले दौर में प्रवेश करने के लिए दो घंटे 41 मिनट का समय लगा. उन्‍होंने एलबोट और मालेक की जोड़ी को 7-6, 6-7, 6-3, 6-2 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में अपनी जगह सुनिश्चित की.

ससे पहले पुरुष युगल वर्ग में भारत के पूरव राजा और उनके फ्रांसिस जोड़ीदार फैब्रिय मार्टिन एक कड़े मुकाबले में हारकर बाहर हो गए थे. भारतीय फ्रांसिस जोड़ी को मिर्जा बेसिक और दुसान लाजोविच की जोड़ी ने हराने में तीन घंटे 37 मिनट का समय लिया है, जिसमें पूरव राजा और मार्टिन को 2-6, 4-6, 7-6, 6-4, 9-11 से हार का मुंह देखना पड़ा था