view all

Wimbledon 2018: चिलिच के बाद मौजूदा चैंपियन मुगुरूजा भी हुईं उलटफेर का शिकार

सिमोना हालेप, सातवें नंबर की खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा और दसवीं वरीयता प्राप्त मेडिसन की ही शीर्ष रैकिंग वाली खिलाड़ियों में से दौड़ में बची है

FP Staff

विंबलडन में इस बार भी उलटफेर का सिलसिला शुरू हो चुका है. चिलिच के बाद मौजूदा चैंपियन गारबाइन मुगुरूजा विंबलडन में इसका शिकार हुई हैं. मुगरूजा एलिसन वान यू के हाथों उलटफेर का शिकार हो गई. बेल्जियम की 47वीं रैंकिंग वाली एलिसन ने 5-7, 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की. विंबलडन में दो दौर का खेल समाप्त होने के बाद टॉप छह महिला खिलाड़ियों में से सिर्फ एक महिला खिलाड़ी ही दौड़ में बची है.

सिमोना हालेप, सातवें नंबर की खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा और दसवीं वरीयता प्राप्त मेडिसन की ही शीर्ष रैकिंग वाली खिलाड़ियों में से दौड़ में बची है.


अगर बात करें पुरुष वर्ग की तो तीसरी वरीयता प्राप्त और पिछले साल के उपविजेता मारिन चिलिच को भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उन्हें अर्जेंटीना के गुइडो पेला ने 3-6, 1-6, 6-4, 7-6, 7-5 से मात दी.

चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ दो सेट हार चुके थे जब उनका दूसरे दौर का मुकाबला स्थगित कर दिया गया था.

तीन बार के मेजर चैंपियन स्टान वावरिंका को इटली के क्वालीफायर थामस फैबियानो ने 6-7, 3-6, 6-7 से हराया. निकी किर्गियोस ने नीदरलैंड को रॉबिन हासे को 6-3, 6-4, 7-5 से पराजित किया, जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के 17 वें वरीय एशले बार्टी ने विम्बलडन जूनियर चैम्पियन यूज्नी बुकार्ड को 6-4, 7-5 से हराकर पहली बार तीसरे दौर में प्रवेश किया.