view all

Wimbledon 2018: 100 प्रतिशत फिट महसूस नहीं कर रहे एंडी मरे ने टूर्नामेंट से हटने का किया फैसला

मरे कूल्हे की चोट के कारण 11 महीने से बाहर चल रहे थे, उन्होंने जनवरी में इसका ऑपरेशन करवाया था. उन्होंने हाल में वापसी की थी

Bhasha

एंडी मरे ने विंबलडन की पूर्व संध्या पर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. इस दो बार के चैंपियन ने कहा कि वह ऑल इंग्लैंड क्लब में खेलने के लिए खुद पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

मरे कूल्हे की चोट के कारण 11 महीने से बाहर चल रहे थे. उन्होंने जनवरी में इसका ऑपरेशन करवाया था. उन्होंने हाल में वापसी की थी.


मरे ने कहा, ‘बड़े खेद के साथ के मैं विंबलडन से हट रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले दस दिनों में अभ्यास और मैचों में मैंने अच्छी प्रगति की थी लेकिन अपनी टीम के साथ लंबी चर्चा के बाद हमने फैसला किया कि अभी जबकि मैं उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहा हूं तब पांच सेट के मैच खेलना जल्दबाजी होगा.’

मर्रे को पहले दौर में फ्रांस के बेनोइट पियरे के खिलाफ मैच खेलना है लेकिन विश्व के इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने जनवरी में हुए ऑपरेशन से वापसी के बाद धीमी प्रगति की है. पिछले साल के विंबलडन के बाद मरे ने केवल तीन मैच खेले हैं. वह कोर्ट पर अब भी असहज दिख रहे हैं.

मरे से कुछ समय पहले पूछा गया था कि क्या वह विंबलडन से हट सकते हैं, उन्होंने बीबीसी रेडियो फाइव से कहा था, ‘हां , इसकी अब भी संभावना है. मैं हर दिन की स्थिति पर गौर कर रहा हूं. कभी मैं अन्य दिनों की तुलना में बेहतर महसूस करता हूं.’ उन्होंने कहा , ‘कभी ऐसा होता है जबकि मैं सुबह उठता हूं तो अच्छा महसूस नहीं करता हूं.'