view all

विबंलडन 2018: ग्रास कोर्ट पर युकी भांबरी दिखाएंगे अपना दम

सोमवार से साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम विबंलडन शुरू होगा

FP Staff

ग्रास कोर्ट के बेताज बादशाह रोजर फेडरर नौवीं बार विबंलडन ट्रॉफी उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सोमवार से शुरू हो रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबंलडन में 36 साल के फेडरर टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय खिलाड़ी के रूप में उतरेंगे और डुजान लाजोविक के खिलाफ वह अपने अभियान का आगाज करेंगे. अपने खिताब को बचाने की राह पर फेडरर के सामने स्‍पेन के राफेल नडाल, ब्रिटेन के एंडी मरे और सर्बिया के नोवाक जोकोविच की चुनौती होगी. नडाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और हाल में फ्रेंच ओपर अपने नाम किया. एंडी मरे लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं, वहीं जोकोविच भले ही अभी उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हो, लेकिन वह किसी भी समय अपनी पुरानी फार्म दिखाने का दम रखते हैं.

भारत की ओर से रोहन बोपन्‍ना, विष्‍णु वर्धन और श्रीराम बालाजी से पुरुष युगल में देश का प्रतिनिधित्‍व करेंगे, वहीं पुरुष एकल में युकी भांबरी  भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे.हालांकि फेडरर एक खिताबी हार के बाद इस टूर्नामेंट में उतरे रहे हैं. उन्‍हें हाले ओपन के खिताबी मुकाबले में बोर्न कोरिक हराया.


वहीं महिला वर्ग में स्‍पेन की गरबाइन मुगुरुजा के सामने अपने खिताब की बचाने की चुनौती होगी. फ्रेंच ओपन विजेता सिमोना हालेप की शानदार फॉर्म में हैं, जो मुगुरुजा की उम्‍मीदों पर पानी फेर सकती है. हालेप जापान की कुरुमी नारा के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.