view all

विंबलडन 2017: रिकॉर्ड जीत के साथ फेडरर क्वार्टर फाइनल में, थीम हारे

फेडरर ने ग्रीगोर दिमित्रोव को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-4 से दी मात

IANS

18 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. फेडरर ने चौथे दौर के मैच में बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-4 से मात देते हुए जीत हासिल की. वही डोमिनिक थीम को हार का सामना करना पड़ा.

सोमवार देर रात खेले गए मैच में फेडरर ने 97 मिनट में जीत दर्ज की.


फेडरर की दिमित्रोव पर यह लगातार छठी जीत है. सात बार के विंबलडन विजेता क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक से भिड़ेंगे. फेडरर की नजर अपने 19वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर है.

पिछले साल विंबल्डन के फाइनल में पहुंचने वाले राओनिक ने जर्मनी के एलेक्जेंडेर ज्वेरेव को 4-6, 7-5, 4-6, 7-5, 6-1 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

चेक गणराज्य के टेनिस खिलाड़ी थॉमस बर्डिख ने  डोमिनिक थीम को मात देते हुए अंतिम आठ में जगह बना ली है. बर्डिख ने थीम को पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में कड़े मुकाबले में 6-3, 6-7 (1), 6-3, 3-6, 6-3 से मात दी.

बर्डिख की थीम के ऊपर यह दूसरी जीत है. उन्होंने दो घंटे 53 मिनट में जीत हासिल की.

थीम शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार विंबलडन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन वह बर्डिख की चुनौती से पार नहीं पा सके.

बर्डिख अगले दौर में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और फ्रांस के एड्रियान मानारिनो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे.