view all

विंबलडन 2017 Highlights: रोजर फेडरर ने जीता विंबलडन का खिताब

फेडरर ने जीता करियर का 19वां ग्रैंडस्लैम

FP Staff
20:26 (IST)

20:25 (IST)

रोजर फेडरर काफी भावुक हो गए हैं. उनकीं आंखों में आंसू हैं

20:24 (IST)

20:24 (IST)

फेडरर का शानदार प्रदर्शन...फेडरर ने फाइनल में चिलिच को कोई मौका नहीं दिया....फेडरर ने फाइनल मुकाबला 6-3, 6-1 और 6-4 से जीता

20:21 (IST)

रोजर फेडरर ने जीता विंबलडन का खिताब....करियर का 19वां ग्रैंडस्लैम अपने नाम किया

20:20 (IST)

चिलिच की शानदार वापसी....फेडरर को इस गेम में कोई मौका नहीं मिला....एक भी पॉइंट फेडरर को नहीं लेने दिया.....5-4 से फेडरर अभी भी आगे

20:16 (IST)

और लगता है कि फेडरर आज खिताब जीतकर ही दम लेंगे...उनकें खेल से तो यहीं लग रहा है...फेडरर 5-3 से आगे

20:15 (IST)

और लगता है कि फेडरर आज खिताब जीतकर ही दम लेंगे...उनकें खेल से तो यहीं लग रहा है...फेडरर 5-3 से आगे

20:14 (IST)

फेडरर ने लगातार दूसरा गेम अपने नाम किया...एकतरफा मुकाबले में चिलिच को मात दी...चिलिच 4-3 से मात दी

20:09 (IST)

फेडरर ने फिर अच्छी वापसी की...स्कोर 3-3 से बराबर....फेडरर ने हालांकि इस गेम में थोड़ा संघर्ष किया था

20:07 (IST)

शाबाश चिलिच...एक और गेम अपने नाम किया...दर्शकों के लिए अच्छी बात...वह भी एक तरफा मुकाबला देखने नहीं आए...चिलिच 3-2 से आगे

20:04 (IST)

फेडरर ने फिर वापसी करते हुए बराबरी की...चिलिच को वापसी का कोई मौका नहीं...स्कोर 2-2 से बराबर

20:02 (IST)

19:59 (IST)

चिलिच इस सेट में कुछ संघर्ष कर रह हैं...दूसरा गेम अपने नाम किया...हालांकि अभी तो वह फेडरर से आगे ही चल रहे हैं लेकिन सवाल है कब तक...चिलिच 2-1 से आगे

19:53 (IST)

अब फेडरर जैसे महान खिलाड़ी को बार बार पीछे छोड़ना कहां इतना आसान है...फेडरर ने दूसरे गेम में फिर अपने जबरदस्त शॉट्स दिखाए...स्कोर 1-1 से बराबर

19:51 (IST)

19:49 (IST)

तीसरे सेट के पहले गेम में चिलिच ने वापसी करते हुए गेम जीता...अच्छी वापसी...चिलिच ने अच्छे शॉट खेले

19:48 (IST)

अच्छी खबर..चिलिच ठीक हैं और कोर्ट पर उतर चुके हैं

19:45 (IST)

शायद चिलिच चोटिल है...मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं..पैर में उनकें चोट है

19:42 (IST)

दूसरा सेट भी फेडरर ने जीता....एकतरफा तरीके से जीते फेडरर...चिलिच बेबस नजर आ रहे हैं...फेडरर ने 6-1 से जीता सेट

19:40 (IST)

शाबास चिलिच....अच्छी वापसी...अच्छी रैली में पॉइंट लेना...शानदार...धीरे धीरे चिलिच वापसी कर रहे हैं...हालांकि गेम हार गए लेकिन फेडरर को पूरी टक्कर दी...फेडरर 5-1 से आगे...बस एक गेम और जीतना है फेडरर को और सेट उनकें नाम हो जाएगा 

19:35 (IST)

19:34 (IST)

चिलिच कोशिश तो बहुत कर रहे हैं लेकिन शायद दबाव से निकलना उनकें लिए भी आसान नहीं है...फेडरर ने फिर से गेम जीतकर अपनी बढ़त बढ़ा ली...फेडरर 4-1 से आगे

19:32 (IST)

इस गेम में चिचिल बेहतर खेले....हालांकि फाइनल का दबाव उन पर साफ देखा जा सकता है....गेम तो उन्होंने अपने नाम किया ही बल्कि अपना आत्मविश्वास भी बढ़ाया है...फिर भी अभी 1-3 से पीछे हैं चिलिच

19:30 (IST)

First set stats! Federer won nine more points than Cilic.

19:28 (IST)

19:26 (IST)

एक और गेम फेडरर के नाम...शानदार शॉट्स वो भी निरंतरता के साथ...फेडरर आपका जवाब नहीं...चिलिच को कुछ करना होगा नहीं तो आसानी से हार जाएंगे...फेडरर 3-0 से आगे

19:24 (IST)

फेडरर के नाम एक और गेम..चिलिच बेबस नजर आ रहे हैं...फेडरर के शानदार शॉट्स का उनके पास कोई जवाब नहीं है...फेडरर 2-0 से एगे

19:21 (IST)

अब तो फेडरर अपने लय में आ गए हैं...दूसरे सेट के पहले गेम में उनकें शॉट्स देखने लायक थे...चिलिच के पास कोई मौका नहीं

19:17 (IST)

फेडरर का एक और परफेक्ट गेम....इसी के साथ फेडरर ने पहला सेट अपने नाम किया...पहला सेट 6-3 से जीता

रविवार को विंबलडन 2017 का पुरुष सिंग्ल्स का फाइनल खेला जाएगा. फाइनल भिडंत है 18 ग्रैंड स्लेम विजेता रोजर फेडरर और मारिन चिलिच के बीच होगा. दोनों ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई.

रोजर फेडरर ने चेक गण राज्य के टॉमस बर्डिच को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. फेडरर ने बर्डिच को 7-6, 7-6, 6-4 से हराया. हालांकि फेडरर को ये मुकाबला इतनी आसानी से भी जीतना नसीब नहीं हुआ. बर्डिच ने उन्हे जबरदस्त तरीके से टक्कर दी. हालांकि फेडरर के अनुभव के सामने वह टिक नहीं पाए और कड़े संषर्ष के बाद हार गए.


फेडरर और बर्डिच के दो सेट भी टाई ब्रेकर तक गए लेकिन फेडरर अपने अनुभव के दम पर बाजी मार ले गए. मारिन चिलिच ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अमेरिका के सैम क्वेरी को  6-7 6-4 7-6 7-5 से हराकर पहली बार विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया.

सातवीं सीड चिलिच ने 24 वीं सीड क्वेरी के खतरनाक अभियान को सेमीफाइनल में थाम लिया। क्वेरी ने क्वार्टर फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे को पांच सेटों में हराकर 42 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में जगह बनाई