view all

विंबलडन 2017: कर्बर, मुगुरुजा, स्वेतलाना चौथे दौर में, सोंगा उलटफेर का शिकार

सैम ने दो घंटे 58 मिनट तक चले मुकाबले में सोंगा को 6-2, 3-6, 7-6 (7-5), 1-6, 7-5 से मात दी

IANS

शीर्ष वरीय एंजेलिक कर्बर ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन ग्रैंडस्लैम के महिला वर्ग के अंतिम 16 में प्रवेश किया. उधर पुरुषों के वर्ग में अमेरिका के सैम क्वेरी ने भी उलटफेर करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया.

अमेरिका के सैम क्वेरी ने शनिवार को अपने से ऊंची वरीयता के खिलाड़ी फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. विश्व के 28वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सैम ने पांच सेटों तक चले पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर के मैच में कड़ा संघर्ष करते हुए 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त सोंगा को मात दी और चौथे दौर में प्रवेश किया.


सैम ने दो घंटे 58 मिनट तक चले मुकाबले में सोंगा को 6-2, 3-6, 7-6 (7-5), 1-6, 7-5 से मात दी.

ग्रिगोर दिमित्रोव ने अगले दौर में प्रवेश किया क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी डुडी सेला ने हटने का फैसला किया.

महिला एकल वर्ग में स्पेन की गर्बाइन मुगुरुजा और रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने भी तीसरे दौर में अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है.

कर्बर ने दुनिया की 70वें नंबर की अमेरिकी शेल्बी रोजर्स पर तनावपूर्ण मुकाबले में 4-5,7-6,6-4 की जीत से रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान बचाने के बाद राहत की सांस ली.

मुगुरुजा ने स्पेन की सोराना क्रिस्टिया को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात दी. यह मैच एक घंटे 10 मिनट तक चला. वहीं कुजनेत्सोवा ने स्लोवेनिया की पोलोनो हेरकोग को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से मात दी. पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को यह मैच जीतने में एक घंटे और चार मिनट तक का समय लगा.

पुरुष युगल वर्ग में भी शनिवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. इस वर्ग की दिग्गज जोड़ी बॉब और माइक ब्रायन को दूसरे दौर में ही हार का सामना करना पड़ा. ब्रायन बंधुओं को पोलैंड के माकसिन मातकोव्स्की और बेलारूस के मैक्स मिरन्यी की जोड़ी ने सीधे सेटों में मात दी.