view all

आखिर क्यों फिर से पुरुष बॉक्सर्स के साथ प्रैक्टिस करने की प्लानिंग कर रही हैं मैरीकॉम

हाल ही में मैरीकॉम में 48 किलोग्राम की कैटेगरी में छठी बार जीता है गोल्ड मेडल

Bhasha

छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम को अगर ट्रेनिंग के लिये महिलाओं में से कोई अच्छा जोड़ीदार नहीं मिला तो वह छह साल बाद फिर से लंबे कद के पुरूष मुक्केबाज के साथ ट्रेनिंग करने के बारे में विचार करेंगी.  ओलिंपिक पदकधारी मुक्केबाज ने बुधवार को कहा कि विश्व चैंपियनशिप के 48 किग्रा कैटेगरी में उन्हें कोई कड़ी प्रतिद्वंद्वी नहीं मिली, जिसमें वह छठी बार विश्व चैंपियन बनीं.

उनका कहना है, ‘ट्रेनिंग के लिये जोड़ीदार ढूंढना भी मुश्किल है. हमारे पास इतने जोड़ीदार नहीं हैं, इससे मदद नहीं मिलती। दिल्ली में विश्व चैंपियनशिप के बाद जिन्हें मौका नहीं मिला, वे चली गईं. अगर मेरी ट्रेनिंग अच्छी नहीं होती है तो मैं ट्रेनिंग के लिये लंबे कद के मुक्केबाजों को रखूंगी और उनके साथ अभ्यास करूंगी, पिछली बार 2012 लंदन ओलिंपिक में मैंने पुणे के बालेवाड़ी में ऐसा ही किया था.’


लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली यह मुक्केबाज ‘इंडियन फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट्स गेमिंग’ के ‘स्टार्स ऑफ टूमॉरो’ अभियान लांच करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुईं.

इस मणिपुरी मुक्केबाज की निगाहें 2020 टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने पर लगी हैं जिसके लिये उन्होंने अभी से 51 किग्रा वजन वर्ग की अपनी प्रतिद्वंद्वियों के वीडियो देखना शुरू कर दिया है.

मैरीकॉम ने कहा, ‘विश्व चैंपयनशिप के दौरान मैंने 51 किग्रा में खेल रही मुक्केबाजों को भी देखा. कुछ को क्वालीफिकेशन में ही परेशानी हुई. बाकी बॉक्सर्स सामान्य थीं. मैंने सभी वीडियो तैयार किए हैं और इसके अनुसार ही तैयारी करूंगी.’