view all

Asian Games 2018: हॉकी वर्ल्ड कप से पहले अहम है एशियन गेम्स में जीतना!

श्रीजेश ने कहा ,‘हमारे लिए गोल्ड जीतना और टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना लक्ष्य है.

Bhasha

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पी आर श्रीजेश ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार है और उनका लक्ष्य 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए सीधे क्वालिफाई करना है.

श्रीजेश ने कहा ,‘हमारे लिए गोल्ड जीतना और टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना लक्ष्य है. इससे हमें ओलिंपिक की तैयारी के लिए दो साल मिल जाएंगे. टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए हम जकार्ता में गोल्ड जीत सकते हैं.’


उन्होंने कहा ,‘हमने चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम जीत सकते थे. टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. हम दुनिया की किसी टीम के खिलाफ खेलने से डरते नहीं हैं .’

कोच हरेंद्र सिंह ने कहा ,‘हम लगातार दो एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं. टीम अपना खिताब बरकरार रख सकती है. जकार्ता में गोल्ड जीतने से भारत में साल के आखिर में हो रहे विश्व कप में पोडियम फिनिश का हौसला बढेगा.’

टीम के बारे में उन्होंने कहा ,‘यह काफी संतुलित टीम है. सरदार सिंह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम में है और रूपिंदर की वापसी हुई है. सभी खिलाड़ी औसतन सौ से अधिक मैच खेल चुके हैं. सिर्फ दो तीन खिलाड़ी ही हैं जिन्होंने 20-30 मैच खेले हैं.’