view all

विराट कोहली ने वीडियो शेयर कर किया फुटबॉलर सुनील छेत्री का समर्थन

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए छेत्री के वीडियो को देखकर ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी इस अपील का समर्थन किया और एक वीडियो शेयर किया

FP Staff

रविवार को भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने देश के सभी फुटबॉल फैंस से समर्थन मांगा. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए उनके वीडियो को देखकर ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी इस अपील का समर्थन किया और एक वीडियो शेयर किया.

कोहली ने साथ ही कहा, 'भारतीय फुटबॉल टीम प्रतिभावान है और मैंने काफी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करते देखा है. उन्हें समर्थन की जरूरत है. खिलाड़ी पिछले कुछ साल से खुद का प्रदर्शन बेहतर करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. इससे आप स्पोर्टिंग कल्चर को भी बढ़ावा देंगे. यदि आप एक 'स्पोर्टिंग नेशन' होने का गौरव पाना चाहते हैं तो हमें सभी खेलों का बराबर सहयोग-समर्थन करना होगा. आप नहीं जानते कि कल को आपका बच्चा कौन सा खेल करियर के तौर पर चुनता है, किस खेल को पसंद करता है. तब उसे भी सपोर्ट चाहिए होगा कि लोग आएं और स्टेडियम में उसे खेलते देखें. आप सोचें कि खिलाड़ी और देश को किस तरह से समर्थन कर सकते हैं क्योंकि प्लेयर भी देश का ही प्रतिनिधित्व करते हैं जिसके लिए उन्हें गर्व भी है. आप स्टेडियम में जाएं और खिलाड़ियों को खेलते देखें. '


भारत के बेहतरीन फुटबॉलर्स में शुमार सुनील छेत्री ने लियोनल मेसी, नेमार और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रशंसकों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि उन्‍हें भले ही गालियां दे दो, आलोचना करो, लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम को खेलते देखने स्टेडियम में आओ. छेत्री ने दो मिनट का अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें वह प्रशंसको से अपील कर रहे हैं.