view all

निराशाजनक प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों के साथ साथ मंत्रालय भी जिम्मेदार-विनेश फोगाट

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन पर देश की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बयान दिया

Bhasha

हाल में समाप्त हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन पर देश की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए खिलाड़ियों के साथ ‘व्यवस्था’ भी जिम्मेदार है और उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

ट्विटर पर पोस्ट बयान में विनेश ने कहा, ‘खिलाड़ी अपनी ओर से पूरी मेहनत कर रहे हैं लेकिन जब तक खेल प्रबंधन सही नहीं होगा तब तक कहीं न कहीं हम वो नहीं कर पाएंगे जो हम सबमें करने की काबिलियत है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी खुद की गलतियों को सही करने में कोई कसर नहीं छोडूंगी लेकिन इसके साथ ही हमारी व्यवस्था को भी अपनी गलतियां सुधारनी पड़ेंगी. पिछले हफ्ते पेरिस में जो हुआ वो हमें दोहराना नहीं है, पर उसके लिए सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी.’ विनेश ने कहा, ‘ भारतीय कुश्ती टीम को एक अच्छे विदेशी कोच की जरूरत है. इस विषय पर बहुत कुछ लिखा गया पर कोई पहल नहीं हुई. हमें ज्यादा अंतरराष्ट्रीय अनुभव की जरुरत है पर शायद अगले साल तक हम देश में ही तैयारी करेंगे.’ उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘ओलंपिक खत्म हुए एक साल हो गया. ओलंपिक के बाद काफी चर्चा हुई कि भारतीय खेल व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए पर कुछ हुआ? शायद आप मुझे ज्यादा बेहतर बता सकते हैं.’


अपने प्रायोजक की तारीफ और शुक्रिया करते हुए उन्होंने कहा, ‘ मैं भाग्यशाली हूं, वे (जेएसडब्ल्यू) मेरा हमेशा समर्थन करते हैं. लेकिन हर पहलवान मेरी तरह भाग्यशाली नहीं है. हमें अच्छी व्यवस्था की जरूरत है जो खिलाड़ियों का ख्याल रखे, ऐसी व्यवस्था जो हर मंच पर अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करे.’ इस पहलवान ने आखिर में कहा, ‘पिछले हफ्ते पेरिस में जो हुआ, उसकी जिम्मेदारी हम पहलवान ले रहे हैं पर साथ ही साथ व्यवस्था की भी नाकामी है, जब तक हमारी समस्या का सामना नहीं करेंगे, तब तक जो पिछले सप्ताह हुआ वो होता रहेगा.’